दुमका: जिले में एक बार फिर से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटी है. मामला मुफस्सिल थाना इलाके में एक विवाहित महिला से मिलने उसका प्रेमी जब उसके घर पहुंचा तो ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया. जिसके बाद महिला और उसके प्रेमी के जबरन कपड़े उतरवाए गए. इसके बाद इन दोनों को गांव में एक किलोमीटर तक निर्वस्त्र घुमाया गया.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, मुफस्सिल थाना इलाके में एक विवाहिता है जिसके पति लगभग एक वर्ष से केंद्रीय कारा में बंद हैं. वह शहर में मजदूरी करती है और किसी तरह अपनी जिंदगी चलाती है. शहर में रहने के दौरान उसे वहीं काम करने वाले एक व्यक्ति से प्रेम हो गया. उस युवक का गांव उसके गांव के पास ही है. महिला जब अपने घर लौटी तो उसनें युवक को मिलने के लिए बुलाया. युवक जब उसके घर पहुंचा तो गांव वालों की नजर उसपर पड़ गई. इसके बाद गांव वालों ने दोनों को पकड़ लिया और निर्वस्त्र कर दिया. यही नहीं ग्रामीणों ने इस प्रेमी युगल को नग्न कर गांव में एक किलोमीटर तक घुमाया.
ये भी पढ़ें: दसवीं की छात्रा के साथ पड़ोसी युवक ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
डीसी और एसपी अंबर लकड़ा ने दी जानकारी
इस घटना की जानकारी जब पुलिस को हुई तो वह हरकत में आई. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार नामजद और 50 से 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जिले के एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि इस मामले में जो भी दोषी है उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस मामले को डीसी ने गंभीरता से लिया है. उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने मामले पर कहा कि सदर प्रखंड के बीडीओ और सीओ को पीड़ित को गांव भेजा जा रहा है. चूंकि पीड़िता वहीं रहती है इसलिए उसकी सुरक्षा जरूरी है. प्रशासन उसे सुरक्षा देगी.