ETV Bharat / city

लुईस मरांडी ने हेमंत सोरेन पर साधा निशाना, कहा- सीएम रहते हेमंत ने दुमका को छला

झारखंड में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं नेताओं की तीखी बयानबाजी बढ़ती जा रही है. दुमका में आयोजित भाजपा के लाभार्थी सम्मेलन में कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी और श्रम मंत्री राज पलिवार शिरकत करने पहुंचे. वहीं, डॉ लुईस मरांडी ने लोगों से अपील की है कि वे हेमंत सोरेन को गांव में घुसने नहीं दें.

भाजपा के लाभार्थी सम्मेलन
author img

By

Published : Oct 24, 2019, 10:27 PM IST

दुमका: जिले के आऊटडोर स्टेडियम में भारी बारिश के बीच भाजपा के लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में झारखंड की कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी और श्रम मंत्री राज पलिवार शिरकत करने पहुंचे. वहीं डॉ लुईस मरांडी ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत ने दुमका को छला है और ऐसे नेता गांव में आते हैं तो उन्हें गांव में घुसने नहीं दे.

देखें पूरी खबर

लुईस की अपील- गांव में मत घुसने दें ऐसे नेता को
झारखंड की कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने इस सभा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दुमका के विधायक बने और राज्य की मंत्री बनी तो यहां के विकास के लिए कई काम किए जबकि हेमंत सोरेन जब दुमका के विधायक बने थे तो वे मुख्यमंत्री बन गए. अगर हेमंत सोरेन चाहते तो यहां का कायाकल्प कर देते लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. उन्होंने दुमका को छला है. लुईस मरांडी ने लोगों से अपील भी की है कि अगर ऐसे दिग्भ्रमित करने वाले नेता गांव में आते हैं तो उन्हें गांव में घुसने नहीं दें.

ये भी देखें- झारखंड सरकार का अंतिम जनसंवाद, सीएम ने कहा- 92% समस्याओं का हुआ समाधान

क्या कहा श्रम मंत्री राज पलिवार ने
वहीं इस सम्मेलन में राज्य के श्रम मंत्री राज पलिवार ने विश्वास जताया कि जिस तरह दुमका लोकसभा चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की, उसी तरह विधानसभा चुनाव में भी शानदार प्रदर्शन होगा. बता दें कि इस सम्मेलन में लगातार बारिश होने के बावजूद लोग छाता और प्लास्टिक ओढ़कर काफी संख्या में उपस्थित नजर आए.

दुमका: जिले के आऊटडोर स्टेडियम में भारी बारिश के बीच भाजपा के लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में झारखंड की कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी और श्रम मंत्री राज पलिवार शिरकत करने पहुंचे. वहीं डॉ लुईस मरांडी ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत ने दुमका को छला है और ऐसे नेता गांव में आते हैं तो उन्हें गांव में घुसने नहीं दे.

देखें पूरी खबर

लुईस की अपील- गांव में मत घुसने दें ऐसे नेता को
झारखंड की कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने इस सभा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दुमका के विधायक बने और राज्य की मंत्री बनी तो यहां के विकास के लिए कई काम किए जबकि हेमंत सोरेन जब दुमका के विधायक बने थे तो वे मुख्यमंत्री बन गए. अगर हेमंत सोरेन चाहते तो यहां का कायाकल्प कर देते लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. उन्होंने दुमका को छला है. लुईस मरांडी ने लोगों से अपील भी की है कि अगर ऐसे दिग्भ्रमित करने वाले नेता गांव में आते हैं तो उन्हें गांव में घुसने नहीं दें.

ये भी देखें- झारखंड सरकार का अंतिम जनसंवाद, सीएम ने कहा- 92% समस्याओं का हुआ समाधान

क्या कहा श्रम मंत्री राज पलिवार ने
वहीं इस सम्मेलन में राज्य के श्रम मंत्री राज पलिवार ने विश्वास जताया कि जिस तरह दुमका लोकसभा चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की, उसी तरह विधानसभा चुनाव में भी शानदार प्रदर्शन होगा. बता दें कि इस सम्मेलन में लगातार बारिश होने के बावजूद लोग छाता और प्लास्टिक ओढ़कर काफी संख्या में उपस्थित नजर आए.

Intro:दुमका -
झारखंड में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं नेताओं की तीखी बयानबाजी बढ़ते जा रही है । राज्य की कल्याण मंत्री डॉ लुईस मराण्डी ने लोगों से अपील किया कि वे हेमन्त सोरेन को गांव में घुसने नहीं दे ।

क्या है पूरा मामला ।
----------------------------
आज दुमका में भारी बारिश के बीच भाजपा के एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए झारखंड की कल्याण मंत्री डॉ लुईस मराण्डी ने सभा मे मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम दुमका के विधायक बने और राज्य की मंत्री बने तो यहाँ के विकास के लिए कई काम किये जबकि हेमन्त सोरेन जब दुमका के विधायक बने थे तो वे मुख्यमंत्री बने । अगर हेमन्त सोरेन चाहते तो यहाँ का कायाकल्प कर देते पर उन्होंने ऐसा नहीं किया । उन्होंने दुमका को छला है । लुईस ने लोगों को अपील किया कि अगर ऐसे दिग्भ्रमित करने वाले नेता गांव में आते हैं तो उन्हें गांव में घुसने नहीं दे ।

बाईंट - डॉ लुईस मराण्डी , कल्याण मंत्री , झारखंड सरकार


Body:क्या कहा श्रम मंत्री राज पलिवार ने ।
------------------------------------------
आऊटडोर स्टेडियम में आयोजित भाजपा के लाभार्थी सम्मेलन में राज्य के श्रम मंत्री राज पलिवार ने विश्वास जताया कि जिस तरह दुमका लोकसभा चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की उसी तरह विधानसभा चुनाव में भी शानदार प्रदर्शन होगा ।

बाईंट - राज पलिवार , श्रम मंत्री , झारखंड सरकार


Conclusion:लगातार बारिश में हुआ कार्यक्रम ।
-----------------------------------------
भाजपा के लाभार्थी सम्मेलन में लगातार बारिश हो रही थी बावजूद इसके छाता और प्लास्टिक ओढ़कर काफी संख्या में लोग उपस्थित नजर आए ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.