दुमका: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दुमका विधानसभा सीट खाली करने के बाद यह संभावना जताई जा रही है कि अप्रैल महीने के अंत में इस सीट पर उपचुनाव होंगे. ऐसे में झारखंड मुक्ति मोर्चा अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहती है.
झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के दुमका के खिजुरिया गांव स्थित आवास पर आज पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें मुख्य रूप से गुरु जी के छोटे पुत्र बसंत सोरेन ने भाग लिया. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी दिनों के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें: अनिता अग्रवाल ने बदल डाली दिव्यांगों की तस्वीर, निःशुल्क मिल रही बच्चों को शिक्षा
मजबूती से लड़ेंगे उपचुनाव
सीएम हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन ने कहा कि विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद कार्यर्ताओं के साथ विधिवत कोई बैठक नहीं हो पाई थी. इस बीच में सरकार बनी. विभागों का बंटवारा हुआ. काफी समय निकल गया. ऐसे में आगामी रणनीतियों को बनाने के लिए यह बैठक आयोजित की गई है. उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में हम मजबूत दावेदारी पेश करेंगे.