दुमका: जेडीयू से मुंगेर के सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह आज (28 अक्टूबर) बाबा बासुकीनाथ धाम पहुंचे. जहां उन्होंने विधि विधान के साथ बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना की. भगवान भोले से उन्होंने देश और राज्य की समृद्धि की कामना की.
ये भी पढ़ें- बासुकीनाथ के बेलपत्र-फूल से महक रहे दुमका के घर-आंगन, बाबा की कृपा से महिलाएं हो रहीं सशक्त
सड़क मार्ग से पहुंचे दुमका
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह आज सड़क मार्ग से बासुकीनाथ धाम पहुंचे. विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना के बाद ललन सिंह ने जनकल्याण के लिए भगवान की आरती भी की. बाबा भोले की पूजा के बाद वे पश्चिम बंगाल के तारापीठ मंदिर के लिए रवाना हो गए. पूजा के बाद उन्होंने कहा कि मंदिर की व्यवस्था काफी अच्छी है. इसके साथ ही उन्होंने खराब सड़क के लिए झारखंड सरकार की आलोचना की और कहा कि इसमें अविलंब सुधार की जरूरत है.
भक्तों की मनोकामना जल्दी होती है पूरी
बता दें कि झारखंड के देवघर स्थित कामना ज्योतिर्लिंग में जलाभिषेक करने वालों की पूजा बासुकीनाथ धाम की पूजा के बगैर अधूरी मानी जाती है. मान्यता है कि बाबा बैद्यनाथ के दरबार में यदि दीवानी मुकदमों की सुनवाई होती है तो बासुकीनाथधाम मे फौजदारी मुकदमों की. शिवभक्तों का ये मानना है कि यहां भक्तों की सुनवाई जल्दी पूरी होती है. यही वजह है कि देवघर जाने वाले भक्त बासुकीनाथ में जलाभिषेक करना नहीं भूलते हैं.