दुमकाः जामा विधायक सीता सोरेन अपनी ही सरकार पर लगातार हमलावर है. रविवार को अपने ट्विटर के माध्यम से लिखा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दुमका देवघर एनएच के अलावा रामगढ़ की सड़कों पर भी ध्यान देने के आवश्यकता है, उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दुमका डीसी को देवघर दुमका एनएच की तरह अविलंब दुमका-रामगढ़ रोड पर भी आवश्यक कारवाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत ने युवाओं से मांगा सुझाव, कहा- कोरोना संक्रमण के बीच JEE-NEET की परीक्षा पर दें राय
जामा विधायक सीता सोरेन ने पहले भी ट्वीट कर दुमका-देवघर मार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत होने का जिम्मेदार जिला प्रशासन एवं सरकार को ठहराया है और लगातार सड़क मरम्मती कराने की मांग कर रहे हैं, उन्होंने खेद प्रकट करते हुए कहा है कि जिला प्रशासन काल बन चुकी इन सड़कों पर ध्यान नहीं देगी तो मजबूरन विधायक होने के नाते उन्हें अपना कर्तव्य निभाते हुए जनता के साथ सड़क पर उतरना होगा. सीता सोरेन ने लगातार कल रात्रि में दो ट्विटर में पोस्ट कर विरोधियों को बोलने का मौका दे दिया हैं कि दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि अभी कोरोना काल में विधायक निधि पर रोक है, इसलिए जनता जान माल की रक्षा के लिए सड़क पर उतर कर जर्जर सड़कों की मरम्मती के लिए श्रमदान करने के लिए जन आंदोलन के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है, इसलिए जनहित में अविलंब मरम्मती के लिए संज्ञान लिया जाए.