दुमका: जामा प्रखंड मुख्यालय स्थित विकास भवन जामा में शुक्रवार को बीईईओ लीला कुमारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में नीति आयोग से संबंधित 2020-21 में नामांकित वर्गवार कोटिवार समेकित प्रतिवेदन की समीक्षा की गई. इस दौरान बीईईओ ने अप्रैल माह तक नया नामांकन सुनिश्चित कर वर्गवार जातिवार ओर कोटिवार रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें- रांची सदर अस्पताल के कई डॉक्टर कोरोना संक्रमित, घंटों जांच कार्य रहा प्रभावित
निरक्षर बच्चों की सूची जारी करने की मांग
बीईईओ लीला कुमारी ने कहा कि साक्षरता विभाग की ओर से 15 से ऊपर आयु वर्ग के निरक्षर बच्चों की सूची जारी करने की मांग की गई है. इसके लिए ग्रामवार सर्वेक्षण किया जाना है. इसके लिए संबंधित विद्यालय से शिक्षक को प्रतिनियुक्त किया गया है और संबंधित सीआरपी को पर्यवेक्षक बहाल किया गया है. सर्वेक्षण पांच से सात दिन में तैयार कर प्रखंड संसाधन केंद्र जामा में उपलब्ध कराया जाना है.
मांगा जा रहा शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
बीईईओ ने बताया कि पंचायत स्तर पर केंद्र बनाकर निरक्षरों को पढ़ाने के लिए बेरोजगार पढ़े लिखे युवाओं को स्वयंसेवक बनाया जाएगा. इसके लिए संबंधित विद्यालय और पंचायत में पढ़े लिखे युवकों से आवेदन और शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है. जांच के बाद स्वयंसेवक का चयन किया जाएगा. इसके अलावा सगुन सुतम परियोजना की जानकारी दी गई.
कई लोग रहे मौजूद
इस मौके पर बीपीओ बिनोद कुमार, बीआरपी वीरेंद्र नारायण अम्बष्ठ, ब्रेजेश कुमार, मुनेश्वर मंडल, अजय कुमार, संजय कुमार, शेखर कुमार अमरेंद्र कुमार झा, तरुण पंजियारा, प्रताप कुमार, राजेश कुमार, ज्ञान प्रसाद यादव, दीपनारायण यादव, घनश्याम राउत, मनोज साह, रविंद्र कुमार, प्रेम कुमार, सुबोध कुमार, आर के दर्वे आदि उपस्थित थे.