दुमका: पुलिस ने विदेशी पिस्टल के साथ एक इंटरस्टेट क्रिमिनल मोहन यादव उर्फ गेना यादव को गिरफ्तार किया है. मोहन यादव दुमका और बिहार के बांका जिला में लूट की घटनाओं में शामिल रहा है. कल 10 दिसंबर को सरैयाहाट थाना के गादीझोपा गांव में गेना अपने दो साथियों के साथ एक दुकानदार को लूटने का प्रयास किया और दुकानदार के विरोध किए जाने पर उसने दुकान के आस पास फायरिंग भी की. पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो उसका पीछा कर पकड़ने में सफलता प्राप्त की.
ये भी पढ़ें: बदलते परिवेश में बदल रही पोस्ट ऑफिस की सूरत, बढ़ रही ग्राहकों की सुविधा
एसपी अंबर लकड़ा ने दी जानकारी
इस मामले में दुमका एसपी अमर अम्बर लकड़ा ने बताया कि मोहन यादव बिहार के बांका जिला और दुमका में अपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है. इसके आने सूचना मिली कि तब उसे पकड़ा गया. एसपी ने बताया कि इसके पास से जो विदेशी पिस्टल मिला है उस पर मेड इन इटली अंकित है. यह स्वचालित पिस्टल है और इसकी जांच की जा रही है, साथ ही साथ यह भी पता लगाया जा रहा है कि आखिरकार यह इसके पास कहां से आया.