ETV Bharat / city

दुमका: राधेश्याम की कामयाबी पर पिता के छलक पड़े आंसू, रोकर बताया किन हालातों में कराई बेटे की पढ़ाई - Jharkhand Academic Council

पाकुड़ जिले के महेशपुर प्रखण्ड के छोटे से गांव शहरपुर का निवासी राधेश्याम साहा टॉपर बनने के बाद काफी खुश हैं. वो दुमका के रसिकपुर इलाके में एक लॉज में अपने भाई श्यामसुंदर के साथ रहकर पढ़ाई करते हैं. राधेश्याम साहा ने बताया कि वो जिस स्कूल के स्टूडेंट है, उस स्कूल में साइंस के टीचर नहीं थे. इसलिए उन्हें दुमका आकर तैयारी करनी पड़ी.

इंटर साइंस का टॉपर राधेश्याम साहा
author img

By

Published : May 15, 2019, 9:14 PM IST


दुमका: झारखंड एकेडमिक काउंसिल के इंटर साइंस का टॉपर राधेश्याम साहा शिक्षक बनना चाहते हैं, ताकि वो गरीब और जरूरतमंद बच्चों को पढ़ा सकें. राधेश्याम ने मंगलवार को जैक द्वारा जारी इंटर साइंस की परीक्षा में 449 अंक लाकर पूरे राज्य में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है.

वीडियो में देखिए ये स्पेशल स्टोरी

पाकुड़ जिले के महेशपुर प्रखण्ड के छोटे से गांव शहरपुर का निवासी राधेश्याम साहा टॉपर बनने के बाद काफी खुश हैं. वो दुमका के रसिकपुर इलाके में एक लॉज में अपने भाई श्यामसुंदर के साथ रहकर पढ़ाई करते हैं. राधेश्याम साहा ने बताया कि वो जिस स्कूल के स्टूडेंट है, उस स्कूल में साइंस के टीचर नहीं थे. इसलिए उन्हें दुमका आकर तैयारी करनी पड़ी.

राधेश्याम साहा अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर शिक्षक बनना चाहते हैं, ताकि पाकुड़ जिला जो शिक्षा के मामले में पिछड़ा है उसे आगे बढ़ा सकें. राधेश्याम साहा ने बताया कि उनके पिता का नाम रतन साहा और मां का नाम संध्यावती देवी है. पिता गांव में ही अनाज खरीद बिक्री का व्यवसाय करते हैं, जबकि माता गृहणी हैं. राधेश्याम की सफलता से उसके बड़े भाई श्यामसुंदर काफी खुश हैं.


दुमका: झारखंड एकेडमिक काउंसिल के इंटर साइंस का टॉपर राधेश्याम साहा शिक्षक बनना चाहते हैं, ताकि वो गरीब और जरूरतमंद बच्चों को पढ़ा सकें. राधेश्याम ने मंगलवार को जैक द्वारा जारी इंटर साइंस की परीक्षा में 449 अंक लाकर पूरे राज्य में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है.

वीडियो में देखिए ये स्पेशल स्टोरी

पाकुड़ जिले के महेशपुर प्रखण्ड के छोटे से गांव शहरपुर का निवासी राधेश्याम साहा टॉपर बनने के बाद काफी खुश हैं. वो दुमका के रसिकपुर इलाके में एक लॉज में अपने भाई श्यामसुंदर के साथ रहकर पढ़ाई करते हैं. राधेश्याम साहा ने बताया कि वो जिस स्कूल के स्टूडेंट है, उस स्कूल में साइंस के टीचर नहीं थे. इसलिए उन्हें दुमका आकर तैयारी करनी पड़ी.

राधेश्याम साहा अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर शिक्षक बनना चाहते हैं, ताकि पाकुड़ जिला जो शिक्षा के मामले में पिछड़ा है उसे आगे बढ़ा सकें. राधेश्याम साहा ने बताया कि उनके पिता का नाम रतन साहा और मां का नाम संध्यावती देवी है. पिता गांव में ही अनाज खरीद बिक्री का व्यवसाय करते हैं, जबकि माता गृहणी हैं. राधेश्याम की सफलता से उसके बड़े भाई श्यामसुंदर काफी खुश हैं.

Intro:दुमका - झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल के इंटर साइंस का टॉपर राधेश्याम साहा शिक्षक बनना चाहता है ताकि वह गरीब और जरूरतमंद बच्चों को पढाये ताकि वह अच्छा आदमी बन सके । राधेश्याम कल जैक द्वारा आयोजित इंटर साइंस के परीक्षा में 449 अंक लाकर पुरे राज्य में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है । वह पाकुड़ जिला के महेशपुर प्रखण्ड के प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय शहरग्राम का छात्र है और दुमका के एक लॉज में रहकर तैयारी कर रहा है ।


Body:पाकुड़ निवासी राधेश्याम की तमन्ना शिक्षक बनने की ।
---------------------------------------------
पाकुड़ जिला के महेशपुर प्रखण्ड के छोटे से गांव शहरपुर का निवासी राधेश्याम साहा टॉपर बनने के बाद काफी खुश है । वह दुमका के रसिकपुर इलाके में एक लॉज में अपने भाई के श्यामसुंदर के साथ रहकर पढ़ाई करता है । उसने बताया कि वह जिस स्कूल का स्टूडेंट है उस स्कूल में साइंस के टीचर नहीं थे इसलिए उसे दुमका आकर तैयारी करनी पड़ी । अब वह अपनी आगे की पढ़ाई पुरी कर शिक्षक बनना चाहता है ताकि पाकुड़ जिला जो शिक्षा के मामले में पिछड़ा है उसे आगे बढ़ा सकें और गरीब और जरूरतमंदों को अच्छी शिक्षा देकर आगे बढ़ा सकें ।


Conclusion:राधेश्याम साहा की पारिवारिक पृष्ठभूमि ।
--------------------------------------
राधेश्याम साहा ने बताया कि उनके पिता का नाम रतन साहा और माँ का नाम संध्यावती देवी है ।।पिता गांव में ही अनाज खरीद बिक्री का छोटा मोटा व्यवसाय करते हैं जबकि माता गृहणी है ।

खुश है भाई और मित्र ।
------------------------------------
राधेश्याम की सफलता से उसके बड़े भाई श्यामसुंदर जो साथ ही रहते हैं काफी खुश हैं और मित्रों के खुशी का ठिकाना नहीं है । सभी चाहते हैं राधेश्याम और आगे बढ़े ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.