ETV Bharat / city

पति ने कर दी अपनी नई नवेली दुल्हन की हत्या, शादी से था नाखुश - दुमका पुलिस

दुमका में सिर्फ एक माह पहले परिणय सूत्र में बंधे पति ने की पत्नी की हत्या. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर भेजा जेल. शादी से नाखुश था पति.

Dumka police, murdered in Dumka, husband killed her wife, crime in dumka, दुमका पुलिस, दुमका में हत्या, पति ने की पत्नी की हत्या
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 6:07 PM IST

दुमका: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाघापाथर गांव के पास जंगल से पुलिस ने चार दिन पहले एक महिला का शव बरामद किया था. शिनाख्त में पता चला कि महिला का नाम रूपा देवी है और वह काठीकुंड थाना क्षेत्र की रहने वाली थी.

देखें पूरी खबर

आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए थे दोनों

पुलिस ने मामले की गहराई से जांच की तो पता चला रूपा देवी की शादी पिछले माह 11 जनवरी को गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के विश्वनाथ राय से हुई थी. वैसे उसका विश्वनाथ से प्रेम संबंध में पिछले कई माह से चल रहा था. पिछले माह विश्वनाथ राय और रूपा देवी को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ कर दोनों की शादी करा दी थी.

ये भी पढ़ें- रांची से पाकुड़ जा रही बस में लगी भयानक आग, बाल बाल बचे यात्री

विश्वनाथ शादी से था नाखुश

दुमका डीएसपी राम समद ने बताया कि विश्वनाथ राय ने कई महीनों से रूपा से प्रेम संबंध तो रखा था, लेकिन वह इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहता था. पिछले माह जब दोनों आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए और शादी हो गई तो इससे विश्वनाथ नाखुश था.

शादी के बाद रूपा अपने मायके में ही रहती थी

रूपा की शादी पिछले माह हुई, लेकिन विश्वनाथ राय उसे अपने घर गोड्डा नहीं ले गया. वह उसे उसके मायके में ही रखा हुआ था. चार दिन पहले उसने रूपा को फोन किया कि दुमका शहर में जाकर मोबाइल और साड़ी खरीदकर देना चाहता हूं. रूपा देवी को उसने एक निश्चित स्थान पर बुलाया. दोनों वहां मिलकर बाइक से शहर की ओर निकल पड़े. रास्ते में मुफस्सिल थाना के बाघापाथर गांव के पास वह बाइक खड़ी कर दी और उसे लेकर सुनसान इलाके में ले गया. दोनों करीब एक घंटा साथ में रहे. इसी बीच मौका पाकर विश्वनाथ राय ने रूपा की गर्दन दबाकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- 6ठी JPSC का रास्ता हुआ साफ, चार सप्ताह में मांगा गया है जवाब

आरोपी पति भेजा गया जेल

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि हत्या से पहले विश्वनाथ ने रूपा के साथ संबंध भी बनाए थे. बहरहाल मामले में आरोपी पति विश्वनाथ राय को जेल भेज दिया गया है.

दुमका: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाघापाथर गांव के पास जंगल से पुलिस ने चार दिन पहले एक महिला का शव बरामद किया था. शिनाख्त में पता चला कि महिला का नाम रूपा देवी है और वह काठीकुंड थाना क्षेत्र की रहने वाली थी.

देखें पूरी खबर

आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए थे दोनों

पुलिस ने मामले की गहराई से जांच की तो पता चला रूपा देवी की शादी पिछले माह 11 जनवरी को गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के विश्वनाथ राय से हुई थी. वैसे उसका विश्वनाथ से प्रेम संबंध में पिछले कई माह से चल रहा था. पिछले माह विश्वनाथ राय और रूपा देवी को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ कर दोनों की शादी करा दी थी.

ये भी पढ़ें- रांची से पाकुड़ जा रही बस में लगी भयानक आग, बाल बाल बचे यात्री

विश्वनाथ शादी से था नाखुश

दुमका डीएसपी राम समद ने बताया कि विश्वनाथ राय ने कई महीनों से रूपा से प्रेम संबंध तो रखा था, लेकिन वह इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहता था. पिछले माह जब दोनों आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए और शादी हो गई तो इससे विश्वनाथ नाखुश था.

शादी के बाद रूपा अपने मायके में ही रहती थी

रूपा की शादी पिछले माह हुई, लेकिन विश्वनाथ राय उसे अपने घर गोड्डा नहीं ले गया. वह उसे उसके मायके में ही रखा हुआ था. चार दिन पहले उसने रूपा को फोन किया कि दुमका शहर में जाकर मोबाइल और साड़ी खरीदकर देना चाहता हूं. रूपा देवी को उसने एक निश्चित स्थान पर बुलाया. दोनों वहां मिलकर बाइक से शहर की ओर निकल पड़े. रास्ते में मुफस्सिल थाना के बाघापाथर गांव के पास वह बाइक खड़ी कर दी और उसे लेकर सुनसान इलाके में ले गया. दोनों करीब एक घंटा साथ में रहे. इसी बीच मौका पाकर विश्वनाथ राय ने रूपा की गर्दन दबाकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- 6ठी JPSC का रास्ता हुआ साफ, चार सप्ताह में मांगा गया है जवाब

आरोपी पति भेजा गया जेल

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि हत्या से पहले विश्वनाथ ने रूपा के साथ संबंध भी बनाए थे. बहरहाल मामले में आरोपी पति विश्वनाथ राय को जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.