दुमका: पूरे भारत में होली के पूर्व ही होली का उमंग सिर चढ़कर बोल रहा है. झारखंड की उपराजधानी दुमका भी इससे अछूता नहीं है. शहर की महिला मंडली की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. महिलाओं ने जमकर गुलाल उड़ाए और एक दूसरे से रंग अबीर खेली.
ये भी पढ़ें- कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की मांग स्वीकृत, तीन माह के भीतर कृषि नीति और कृषि निर्यात नीति बनेगी: पत्रलेख
होली के नए पुराने गीतों पर जमकर थिरकती नजर आईं
होली का अवसर हो और गीत-संगीत और डांस न हो ऐसा हो ही नहीं सकता. महिलाओं की इस होली मिलन समारोह में नए और पुराने होली के गीतों पर जमकर युवतियां, महिलाएं एक दूसरे के साथ थिरकती नजर आईं.