ETV Bharat / city

जश्न-ए-आजादीः दुमका में राज्यपाल रमेश बैस ने फहराया तिरंगा, कहा- एकजुटता से होगा राज्य का विकास - दुमका में राज्यपाल रमेश बैस

राज्यपाल रमेश बैस ने दुमका में झंडा फहराया. इस अवसर पर उन्होंने राज्य की जनता को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. इसके साथ ही आजादी की लड़ाई में योगदान देने वाले वीर सपूतों को याद किया.

governor ramesh bais hoisted flag in dumka
दुमका में राज्यपाल रमेश बैस ने फहराया तिरंगा
author img

By

Published : Aug 15, 2021, 9:37 AM IST

Updated : Aug 15, 2021, 2:22 PM IST

दुमकाः झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने उपराजधानी के पुलिस लाइन मैदान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराया है. इस अवसर पर संथाल परगना के आयुक्त चंद्रमोहन प्रसाद, डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल, उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एसपी अंबर लकड़ा समेत कई अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

ये भी पढृेंः 75वां स्वतंत्रता दिवस : लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी बोले- उठो तिरंगा लहरा दो, यही समय है

परेड की सलामी ली

राज्यपाल रमेश बैस ने तिरंगा फहराया और उसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित किया. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस लाइन मैदान में राज्यपाल ने परेड की सलामी ली. एसएसबी के जवान, झारखंड पुलिस बल, झारखंड जगुआर के साथ एनसीसी कैडेट ने परेड में शामिल हुए. राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि विकास का लाभ राज्य के सभी वर्गों विशेषकर वंचित वर्गों तक पहुंचे सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है जनता की सहभागिता और रचनात्मक सहयोग से राज्य के समक्ष आने वाली चुनौतियों का सामना करने में सरकार सक्षम होगी ऐसा मेरा विश्वास है.

देखें पूरी खबर
'विकसित राज्य के लिए एकजुट होकर करना होगा प्रयास'

राज्यपाल रमेश बैस ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्रीय पर्व के इस पावन अवसर पर मैं कहना चाहूंगा कि झारखंड की खुशहाली के लिए यहां के लोगों के कल्याण के लिए और राज्य को एक विकसित राज्य बनाने के लिए हमें एकजुट होकर सच्चे मन से प्रयास करने का संकल्प लेना होगा. राज्यहित में हमें अपने सामाजिक-राजनीतिक मतभेद भुलाकर झारखंड के विकास के लिए एक बेहतर माहौल तैयार करना होगा, ताकि हर चेहरे पर मुस्कान लाने में हम सफल हो सकें.

'हॉकी में बेहतर प्रदर्शन करने वाली बेटियों की सराहना की'

राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि खेल के क्षेत्र में झारखंड राज्य की एक अलग पहचान रही है. झारखंड में खेल प्रतिभाओं को निखारने हेतु नई खेल नीति 2020 का गठन किया गया है. उन्होंने इस अवसर पर टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम में शामिल झारखंड की बेटियों की सराहना की. राज्यपाल ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में हॉकी टीम में झारखंड की दो बेटियां शामिल थीं सेमीफाइनल में पहुंच कर उन्होंने इतिहास रचा और यह साबित कर दिया कि दुनिया की बेहतर से बेहतर टीम को हराने की क्षमता रखती हैं. झारखंड की बेटियों सलीमा और निक्की प्रधान के बेहतर प्रदर्शन को सम्मान देते हुए भारतीय टीम में शामिल इन दोनों खिलाड़ियों को झारखंड सरकार ने पचास-पचास लाख की नगद राशि का भुगतान किया गया है.

दुमकाः झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने उपराजधानी के पुलिस लाइन मैदान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराया है. इस अवसर पर संथाल परगना के आयुक्त चंद्रमोहन प्रसाद, डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल, उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एसपी अंबर लकड़ा समेत कई अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

ये भी पढृेंः 75वां स्वतंत्रता दिवस : लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी बोले- उठो तिरंगा लहरा दो, यही समय है

परेड की सलामी ली

राज्यपाल रमेश बैस ने तिरंगा फहराया और उसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित किया. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस लाइन मैदान में राज्यपाल ने परेड की सलामी ली. एसएसबी के जवान, झारखंड पुलिस बल, झारखंड जगुआर के साथ एनसीसी कैडेट ने परेड में शामिल हुए. राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि विकास का लाभ राज्य के सभी वर्गों विशेषकर वंचित वर्गों तक पहुंचे सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है जनता की सहभागिता और रचनात्मक सहयोग से राज्य के समक्ष आने वाली चुनौतियों का सामना करने में सरकार सक्षम होगी ऐसा मेरा विश्वास है.

देखें पूरी खबर
'विकसित राज्य के लिए एकजुट होकर करना होगा प्रयास'

राज्यपाल रमेश बैस ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्रीय पर्व के इस पावन अवसर पर मैं कहना चाहूंगा कि झारखंड की खुशहाली के लिए यहां के लोगों के कल्याण के लिए और राज्य को एक विकसित राज्य बनाने के लिए हमें एकजुट होकर सच्चे मन से प्रयास करने का संकल्प लेना होगा. राज्यहित में हमें अपने सामाजिक-राजनीतिक मतभेद भुलाकर झारखंड के विकास के लिए एक बेहतर माहौल तैयार करना होगा, ताकि हर चेहरे पर मुस्कान लाने में हम सफल हो सकें.

'हॉकी में बेहतर प्रदर्शन करने वाली बेटियों की सराहना की'

राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि खेल के क्षेत्र में झारखंड राज्य की एक अलग पहचान रही है. झारखंड में खेल प्रतिभाओं को निखारने हेतु नई खेल नीति 2020 का गठन किया गया है. उन्होंने इस अवसर पर टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम में शामिल झारखंड की बेटियों की सराहना की. राज्यपाल ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में हॉकी टीम में झारखंड की दो बेटियां शामिल थीं सेमीफाइनल में पहुंच कर उन्होंने इतिहास रचा और यह साबित कर दिया कि दुनिया की बेहतर से बेहतर टीम को हराने की क्षमता रखती हैं. झारखंड की बेटियों सलीमा और निक्की प्रधान के बेहतर प्रदर्शन को सम्मान देते हुए भारतीय टीम में शामिल इन दोनों खिलाड़ियों को झारखंड सरकार ने पचास-पचास लाख की नगद राशि का भुगतान किया गया है.

Last Updated : Aug 15, 2021, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.