ETV Bharat / city

दुमका मनरेगा लोकपाल के कामकाज पर सरकार ने लगाई रोक, बिचौलिये से लेन-देन का आरोप - ग्रामीण विकास विभाग

Dumka MNREGA Lokpal फिलहाल काम नहीं कर सकेंगे. सरकार ने उन पर रोक लगाई है. इस बाबत आदेश जारी कर दिया है. बिचौलिये से लेन-देन के आरोप में यह आदेश जारी किया गया है.

Dumka MNREGA Lokpal
Dumka MNREGA Lokpal
author img

By

Published : Aug 18, 2022, 3:25 PM IST

दुमकाः जिले के मनरेगा लोकपाल राजेंद्र प्रसाद साह(MNREGA Lokpal Rajendra Prasad Sah) के कामकाज पर सरकार ने रोक लगा दी है. झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग(Rural Development Department) द्वारा इस बाबत पत्र निर्गत कर दिया गया है. मामला मनरेगा लोकपाल राजेंद्र प्रसाद साह ((MNREGA Lokpal Rajendra Prasad Sah))और एक बिचौलिये के बीच रुपए के लेनदेन का एक ऑडियो वायरल से जुड़ा है.

बता दें कि यह ऑडियो वायरल होने के बाद दुमका के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला(Deputy Commissioner Ravi Shankar Shukla) ने सरकार को पत्र लिखा था कि उक्त लोकपाल को चयन मुक्त करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा सके इसकी अनुमति दी जाए. जिसके बाद सरकार ने यह आदेश दिया है.

क्या था ऑडियो मेंः इस ऑडियो में जिले के रानीश्वर प्रखंड में संचालित मनरेगा योजना में गड़बड़ी के बाद मामले को लीपा-पोती और रफा-दफा करने के एवज में रुपए लेन-देन से संबंधित था. वायरल ऑडियो में बिचौलिया लोकपाल (Dumka MNREGA Lokpa)से कहता है कि आपने जो आठ हजार रुपये लिए उसके बावजूद मेरा बचाव नहीं किया. साथ ही बिचौलिया यह भी कह रहा है कि एक तालाब में आप एक लाख रुपये मांग रहे हैं. हम कितना कमाएंगे. इधर मनरेगा लोकपाल बिचौलिए को यह धमकी दे रहे हैं कि अगर मामला कोर्ट में चल जाएगा तो पांच लाख रुपये खर्च हो जाएंगे. जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला(Deputy Commissioner Ravi Shankar Shukla) ने इसकी जांच करवाई थी जिसमें आरोपों की पुष्टि हुई थी.

दुमकाः जिले के मनरेगा लोकपाल राजेंद्र प्रसाद साह(MNREGA Lokpal Rajendra Prasad Sah) के कामकाज पर सरकार ने रोक लगा दी है. झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग(Rural Development Department) द्वारा इस बाबत पत्र निर्गत कर दिया गया है. मामला मनरेगा लोकपाल राजेंद्र प्रसाद साह ((MNREGA Lokpal Rajendra Prasad Sah))और एक बिचौलिये के बीच रुपए के लेनदेन का एक ऑडियो वायरल से जुड़ा है.

बता दें कि यह ऑडियो वायरल होने के बाद दुमका के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला(Deputy Commissioner Ravi Shankar Shukla) ने सरकार को पत्र लिखा था कि उक्त लोकपाल को चयन मुक्त करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा सके इसकी अनुमति दी जाए. जिसके बाद सरकार ने यह आदेश दिया है.

क्या था ऑडियो मेंः इस ऑडियो में जिले के रानीश्वर प्रखंड में संचालित मनरेगा योजना में गड़बड़ी के बाद मामले को लीपा-पोती और रफा-दफा करने के एवज में रुपए लेन-देन से संबंधित था. वायरल ऑडियो में बिचौलिया लोकपाल (Dumka MNREGA Lokpa)से कहता है कि आपने जो आठ हजार रुपये लिए उसके बावजूद मेरा बचाव नहीं किया. साथ ही बिचौलिया यह भी कह रहा है कि एक तालाब में आप एक लाख रुपये मांग रहे हैं. हम कितना कमाएंगे. इधर मनरेगा लोकपाल बिचौलिए को यह धमकी दे रहे हैं कि अगर मामला कोर्ट में चल जाएगा तो पांच लाख रुपये खर्च हो जाएंगे. जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला(Deputy Commissioner Ravi Shankar Shukla) ने इसकी जांच करवाई थी जिसमें आरोपों की पुष्टि हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.