दुमकाः बाबा फौजदारी सेवा ट्रस्ट बासुकीनाथ की ओर से इस कोरोना काल में लगातार लोगों सेवा की कर रही है. ये मंडली रोज सैकड़ों लोगों को खाना और जरूरतमंद लोगों को सुखा राशन दे रही है. बता दें कि फौजदारी ट्रस्ट को कोलकाता के भूचाल मंडली की ओर से संचालित किया जाता है और वहीं से ट्रस्ट को राशन उपलब्ध कराया जाता है. ट्रस्ट के माध्यम से गरीबों और असहाय लोगों में सुखा राशन और बना बनाया खाना का वितरण किया जाता है.
ये भी पढ़ें- धनबादः कोरोना संक्रमित शवों के अंतिम संस्कार के लिए चिन्हित जमीन को लेकर पुलिस और ग्रामीणों में झड़प
इस करोना महामारी के कारण देश में विशेषकर ग्रामीण इलाके में जंगल पहाड़ों में रहने वाले लोगों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है. जो दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है. इसका एक कारण यह है कि बासुकीनाथ में श्रावणी मेले का आयोजन नहीं होना भी है. इस कारण से क्षेत्र में गरीबों के बीच खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो रही हैं. कोरोना महामारी के कारण गरीबों और असहायों की स्थिति को देखते हुए बाबा बासुकीनाथ फौजदारी सेवा ट्रस्ट लगातार लोगों के बीच सुखा राशन और खिचड़ी का वितरण किया जा रहा है. बाबा फौजदारी ट्रस्ट के अध्यक्ष कुंज बिहारी बाबा ने बताया कि वो लगातार 3 महीने से ज्यादा समय से गरीब और असहाय लोगों की सेवा कर रहे हैं. इस कार्य में भूचाल मंडली कोलकाता का भी सहयोग मिला और तब से लोगों की सेवा करते आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि गरीब और असहाय लोगों के बीच अनाज और भोजन वितरण करने से बहुत ही आनंद मिलता है.