दुमका: उपचुनाव में नामांकन पर्चा दाखिल करने के पहले दिन एक भी प्रत्याशी ने नॉमिनेशन नहीं किया. झामुमो उम्मीदवार बसंत सोरेन और दो निर्दलीय ने नामांकन पर्चा खरीदा. दुमका एसडीओ महेश्वर महतो इस उपचुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर बनाए गए हैं.
उपायुक्त ने दी जानकारी दुमका उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस उपचुनाव में कैंडिडेट के नॉमिनेशन के नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं. जैसे इस बार नॉमिनेशन में उम्मीदवार अपने साथ दो ही लोगों को ला सकते हैं. पहले यह नियम चार लोगों के साथ लाने का था. इसके साथ ही उम्मीदवार तीन की जगह दो वाहनों का प्रयोग कर सकते हैं. उपायुक्त ने कहा कि जो भी चुनावी सभा करेंगे उसमें 100 लोग ही रह सकते हैं. वह सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रहेंगे और सभी के चेहरे पर मास्क होना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि कोरोना की नियमों का पालन उम्मीदवार कर रहे हैं कि नहीं इसके लिए स्वास्थय विभाग के कर्मी को भी मौके पर प्रतिनियुक्त किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- 7 साल से बनकर तैयार अस्पताल में नहीं शुरू हो पाया इलाज, खंडहर में तब्दील हो रहा भवन
मतदाता जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान
उपायुक्त कार्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान की शुरुआत उपायुक्त दुमका राजेश्वरी बी ने की. उन्होंने दुमका के मतदाताओं से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में कोरोना के मापदंडों का पालन करते हुए मतदान करें.