दुमका: पिछले 5 दिनों में दुमका में कोरोना के 5 मरीज मिले हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण को लेकर लोग अभी भी जागरूक नहीं हुए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो या मास्क का प्रयोग लोग अभी भी नहीं कर रहे हैं. खासतौर पर मास्क के प्रति लोग बिल्कुल भी जागरूक नहीं है. ऐसे लोगों पर अब पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
जिले में बिना मास्क वाले लोगों से जुर्माना वसूला जा रहा है. बता दें कि दुमका जिला प्रशासन और पुलिस वैसे लोग जो बिना मास्क के घूम रहे हैं उन पर जुर्माना लगा रही है. प्रति व्यक्ति पांच सौ रुपये का जुर्माना वसूले जा रहे हैं. अब तक 46 लोगों को जुर्माना किया जा चुका है.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
इस संबंध में दुमका नगर थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति बिना मास्क के दिखता है तो उस पर पांच सौ रुपये जुर्माना करते हैं. अगर वही व्यक्ति दूसरी बार पकड़ा जाए तो यह जुर्माना की राशि 1,000 हो जाएगी और तीसरी बार में उस दोषी पर एफआईआर दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया जाएगा. लोगों को जागरूक करना उद्देश्य.
ये भी पढ़ें- यहां रविवार को काम नहीं करते हैं मवेशी, वर्षों से निभा रहे हैं परंपरा
संजय मालवीय ने बताया कि जुर्माने की जो कार्रवाई चल रही है. उसका उद्देश्य सिर्फ यही है कि लोग कोरोना संक्रमण के प्रति सचेत रहे. इसके लिए गृह मंत्रालय और राज्य सरकार ने जो सुरक्षा मापदंड बनाए गए हैं उसका पालन करें. अगर वह नहीं करते हैं तो हमें कानूनी कार्रवाई करनी पड़ेगी.