ETV Bharat / city

दुमका में शिक्षक को बांधकर पिटाई का मामला, गोपीकांदर थाने में 11 छात्रों और प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज - Dumka news

गोपीकांदर अनुसूचित जनजाति बालक आवासीय विद्यालय में शिक्षक को बांधकर पिटाई के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी में प्रभारी प्रधानाध्यापक और 11 छात्रों को आरोपी बनाया गया है.

FIR lodged in Dumka
दुमका में शिक्षक को बांधकर पिटाई का मामला
author img

By

Published : Aug 31, 2022, 9:37 PM IST

दुमकाः गोपीकांदर अनुसूचित जनजाति बालक आवासीय विद्यालय में नवमी की परीक्षा में प्रैक्टिकल एग्जाम में कम अंक मिलने से नाराज छात्रों ने शिक्षक, क्लर्क और चपरासी को पेड़ में बांधकर पीटा था. इस मामले में सहायक शिक्षक कुमार सुमन और लिपिक सोनेराम चौड़े ने गोलीकांदर थाने में लिखित शिकायत की है. इस शिकायत के आधार पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामदेव केशरी सहित 11 छात्रों को नामजद आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ेंः प्रैक्टिकल एग्जाम में कम नंबर आने पर फूटा छात्रों का गुस्सा, टीचर और क्लर्क को बांधकर पीटा

शिक्षकों ने प्रैक्टिकल में नंबर नहीं दिए, जिससे स्कूल के 11 छात्र जैक द्वारा आयोजित नवमी की परीक्षा में फेल हो गए. इससे छत्र काफी आक्रोशित थे. गोपीकांदर थाना में दिए आवेदन में बताया गया है कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामदेव केशरी के उकसाने पर ही छात्रों ने कुमार सुमन और सोनेराम चौड़े के साथ मारपीट की है. छात्रों ने विद्यालय परिसर के पेड़ से सहायक शिक्षक, लिपिक और चपरासी को रस्सी से बांध दिया. अब प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

देखें वीडियो
थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता ने बताया कि विद्यालय में बांधकर पिटाई के मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. प्रभारी प्रधानाध्यापक रामदेव केशरी सहित 11 छात्रों पर नामजद आरोपी बनाया गया है. उन्होंने कहा कि रामदेव केशरी ने छात्रों को उकसाया, जिससे मारपीट की घटना घटी. उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 341, 342, 109, 504/34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके साथ ही पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

दुमकाः गोपीकांदर अनुसूचित जनजाति बालक आवासीय विद्यालय में नवमी की परीक्षा में प्रैक्टिकल एग्जाम में कम अंक मिलने से नाराज छात्रों ने शिक्षक, क्लर्क और चपरासी को पेड़ में बांधकर पीटा था. इस मामले में सहायक शिक्षक कुमार सुमन और लिपिक सोनेराम चौड़े ने गोलीकांदर थाने में लिखित शिकायत की है. इस शिकायत के आधार पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामदेव केशरी सहित 11 छात्रों को नामजद आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ेंः प्रैक्टिकल एग्जाम में कम नंबर आने पर फूटा छात्रों का गुस्सा, टीचर और क्लर्क को बांधकर पीटा

शिक्षकों ने प्रैक्टिकल में नंबर नहीं दिए, जिससे स्कूल के 11 छात्र जैक द्वारा आयोजित नवमी की परीक्षा में फेल हो गए. इससे छत्र काफी आक्रोशित थे. गोपीकांदर थाना में दिए आवेदन में बताया गया है कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामदेव केशरी के उकसाने पर ही छात्रों ने कुमार सुमन और सोनेराम चौड़े के साथ मारपीट की है. छात्रों ने विद्यालय परिसर के पेड़ से सहायक शिक्षक, लिपिक और चपरासी को रस्सी से बांध दिया. अब प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

देखें वीडियो
थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता ने बताया कि विद्यालय में बांधकर पिटाई के मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. प्रभारी प्रधानाध्यापक रामदेव केशरी सहित 11 छात्रों पर नामजद आरोपी बनाया गया है. उन्होंने कहा कि रामदेव केशरी ने छात्रों को उकसाया, जिससे मारपीट की घटना घटी. उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 341, 342, 109, 504/34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके साथ ही पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.