ETV Bharat / city

दो गांव के युवकों में मारपीट, दो बाइक फूंका, पुलिसिया हिरासत में दो शख्स - गढ़वा में पुलिस ने 2 लोगों की किया गिरफ्तार

गढ़वा में दो गांव के युवकों के बीच मारपीट में दो बाइक को आग के हवाले कर दिया. लड़ाई-झगड़े के बीच फायरिंग का भी मामला सामने आया है. जबकि मारपीट में 4 लोग घायल भी हुए. मामले की जानकारी बाद पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

Fight between two village youths in garhwa
दो गांव के युवकों के बीच मारपीट
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 8:02 PM IST

गढ़वाः जिले के शाहपुर-गढ़वा रोड के बोंगासी गांव के पास तहले नदी के पुल पर दो अगल-बगल के गांव बोंगासी और बनपुरवा गांव के युवकों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गयी. नशे में धुत लोगों ने बनपुरवा गांव के युवकों को मारकर घायल कर दिया. इसके साथ ही उसकी दो बाइक को आग के हवाले कर दिया. मामले की जानकारी के बाद बनपुरवा गांव के कई लोग वहां पहुंचे, तब तक बोंगासी गांव के युवक वहां से भाग निकले. डंडा थाना में इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने मारपीट के दो आरोपियों बोंगासी गांव के अभिमन्यु तिवारी और अभिषेक पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

देखें पूरी खबर

थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मंगलवार की रात बनपुरवा गांव के संजीव दुबे, श्रीकांत दुबे, रूपेश दुबे और नीरज तिवारी दो बाइक से पलामू के मेदिनीनगर से घर लौट रहे थे. उसी दौरान बोंगासी गांव के समीप तहले नदी के पुल पर बोंगासी गांव के अभिमन्यु तिवारी और अभिषेक पांडेय के साथ करीब 15-16 लोगों ने उन्हें रोक लिया इन्हें लगा कि ये लोग लुटेरा है, लेकिन बातचीत शुरू होने के बाद उनकी पहचान बोंगासी गांव के निवासी के रूप में हो गयी. इसके बाद दोनों तरफ से बहस शुरू हो गयी. नशे में धुत लोगों ने चारों लोगों की पिटाई शुरू कर दी. जहां से वो जान बचाकर भागने लगे तो उनपर फायरिंग की गई और कार से पीछा कर धक्का मार दिया गया. जब लोग दोनों बाइक में आग लगाने लगे तब चोर मौका पाकर वहां से भाग गए. सूचना मिलने पर बनपुरवा गांव के कई लोग घटना स्थल पर पहुंचे. कुछ समय के लिये रोड जाम कर दिया. बाद में वहां पुलिस पहुंची और अपनी कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने बोंगासी गांव के जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है उसमें सीआईएसएफ का एक जवान भी शामिल है

ये भी पढे़ं- 54 डिसमिल जमीन के विवाद में चार की गई जान, मामले में दर्ज हुआ FIR, गांव में कैंप कर रही पुलिस


घायल संजीत दुबे ने कहा कि हमलावर 15-16 की संख्या में थे. पहले वो खाली हाथ से मार रहे थे, भागकर जान बचाने की कोशिश की तो पिस्तौल से गोली दागी गयी. उसके बाद कार से धक्का मारकर उन्हें घायल कर दिया गया. वो वहां से भागकर थाना आया, उसके बाद हॉस्पिटल पहुंचा.

गढ़वाः जिले के शाहपुर-गढ़वा रोड के बोंगासी गांव के पास तहले नदी के पुल पर दो अगल-बगल के गांव बोंगासी और बनपुरवा गांव के युवकों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गयी. नशे में धुत लोगों ने बनपुरवा गांव के युवकों को मारकर घायल कर दिया. इसके साथ ही उसकी दो बाइक को आग के हवाले कर दिया. मामले की जानकारी के बाद बनपुरवा गांव के कई लोग वहां पहुंचे, तब तक बोंगासी गांव के युवक वहां से भाग निकले. डंडा थाना में इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने मारपीट के दो आरोपियों बोंगासी गांव के अभिमन्यु तिवारी और अभिषेक पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

देखें पूरी खबर

थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मंगलवार की रात बनपुरवा गांव के संजीव दुबे, श्रीकांत दुबे, रूपेश दुबे और नीरज तिवारी दो बाइक से पलामू के मेदिनीनगर से घर लौट रहे थे. उसी दौरान बोंगासी गांव के समीप तहले नदी के पुल पर बोंगासी गांव के अभिमन्यु तिवारी और अभिषेक पांडेय के साथ करीब 15-16 लोगों ने उन्हें रोक लिया इन्हें लगा कि ये लोग लुटेरा है, लेकिन बातचीत शुरू होने के बाद उनकी पहचान बोंगासी गांव के निवासी के रूप में हो गयी. इसके बाद दोनों तरफ से बहस शुरू हो गयी. नशे में धुत लोगों ने चारों लोगों की पिटाई शुरू कर दी. जहां से वो जान बचाकर भागने लगे तो उनपर फायरिंग की गई और कार से पीछा कर धक्का मार दिया गया. जब लोग दोनों बाइक में आग लगाने लगे तब चोर मौका पाकर वहां से भाग गए. सूचना मिलने पर बनपुरवा गांव के कई लोग घटना स्थल पर पहुंचे. कुछ समय के लिये रोड जाम कर दिया. बाद में वहां पुलिस पहुंची और अपनी कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने बोंगासी गांव के जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है उसमें सीआईएसएफ का एक जवान भी शामिल है

ये भी पढे़ं- 54 डिसमिल जमीन के विवाद में चार की गई जान, मामले में दर्ज हुआ FIR, गांव में कैंप कर रही पुलिस


घायल संजीत दुबे ने कहा कि हमलावर 15-16 की संख्या में थे. पहले वो खाली हाथ से मार रहे थे, भागकर जान बचाने की कोशिश की तो पिस्तौल से गोली दागी गयी. उसके बाद कार से धक्का मारकर उन्हें घायल कर दिया गया. वो वहां से भागकर थाना आया, उसके बाद हॉस्पिटल पहुंचा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.