ETV Bharat / city

फतेपुर गुंडलिया ने जरमुंडी को 2 विकेट से हराया, सांसद ने विजेता टीम को दी बधाई - दुमका में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

दुमका के जामा प्रखंड अंतर्गत क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमें फतेपुर गुंडलिया ने जरमुंडी को 2 विकेट से हराकर जीत दर्ज की. मौके पर सासंद सुनील सोरेन ने विजेता टीम को जीत की बधाई दी.

fatepur gundalia defeated jarmundi by two wickets in dumka
फतेपुर गुंडलिया टीम
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 12:15 PM IST

दुमका: जामा प्रखंड के ताराजोरा गांव में आदर्श युवा कमेटी की ओर से आयोजित निरंजन खिरहर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट पर फतेहपुर गुंडलिया की टीम ने जरमुंडी को दो विकेट से हराकर शील्ड पर कब्जा जमा लिया है.

तिसरी बार गुंडलिया ने ट्राफी पर जमाया कब्जा

रविवार को खेले गए फाइनल मैच में जरमुंडी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 155 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाबी पारी खेलने उतरी गुंडलिया फतेहपुर की टीम ने 15 ओवर में ही आठ विकेट पर 156 रन का बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. इस प्रकार 2 विकेट से जीत दर्ज कर लगातार तिसरी बार गुंडलिया ने ट्राफी पर कब्जा जमाया. फाइनल मैच में अर्धशतक बनाने वाले सहजादा को मैन ऑफ द मैच सम्मानित किया गया. वहीं, मैन ऑफ द सिरीज अंकित को दिया गया.

सांसद ने विजेता टीम को दी बधाई
मौके पर मुख्य अतिथि दुमका लोकसभा सांसद सुनील सोरेन ने विजेता टीम को विनर कप और 41 हजार राशि देकर सम्मानित किया. जबकि उप विजेता टीम को उपप्रमुख इंद्रकांत यादव के द्वारा रनर कप एवं 21 हजार की राशि देकर सम्मानित किया.

ये भी पढ़े- धूल की गर्द में राजा मेदनी राय का स्वर्णिम युग, खंडहर बन चुका है उनका किला


इस मौके पर सांसद सुनील सोरेन ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन में जरूरी है लेकिन खेल के साथ पढ़ाई भी महत्वपूर्ण है. दोनों ही क्षेत्र में आप जीवन संवार सकते हैं. इस मैच में अंपायर की भूमिका राजकुमार और मनोरंजन ने तथा स्कोरर की भूमिका रवि ने निभाई. इस दौरान शोले मरांडी, अशोक शर्मा गोकुल बिहारी सेन, ग्राम प्रधान सत्य नारायण खिरहर सहित खेल प्रेमी मौजूद थे.

दुमका: जामा प्रखंड के ताराजोरा गांव में आदर्श युवा कमेटी की ओर से आयोजित निरंजन खिरहर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट पर फतेहपुर गुंडलिया की टीम ने जरमुंडी को दो विकेट से हराकर शील्ड पर कब्जा जमा लिया है.

तिसरी बार गुंडलिया ने ट्राफी पर जमाया कब्जा

रविवार को खेले गए फाइनल मैच में जरमुंडी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 155 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाबी पारी खेलने उतरी गुंडलिया फतेहपुर की टीम ने 15 ओवर में ही आठ विकेट पर 156 रन का बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. इस प्रकार 2 विकेट से जीत दर्ज कर लगातार तिसरी बार गुंडलिया ने ट्राफी पर कब्जा जमाया. फाइनल मैच में अर्धशतक बनाने वाले सहजादा को मैन ऑफ द मैच सम्मानित किया गया. वहीं, मैन ऑफ द सिरीज अंकित को दिया गया.

सांसद ने विजेता टीम को दी बधाई
मौके पर मुख्य अतिथि दुमका लोकसभा सांसद सुनील सोरेन ने विजेता टीम को विनर कप और 41 हजार राशि देकर सम्मानित किया. जबकि उप विजेता टीम को उपप्रमुख इंद्रकांत यादव के द्वारा रनर कप एवं 21 हजार की राशि देकर सम्मानित किया.

ये भी पढ़े- धूल की गर्द में राजा मेदनी राय का स्वर्णिम युग, खंडहर बन चुका है उनका किला


इस मौके पर सांसद सुनील सोरेन ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन में जरूरी है लेकिन खेल के साथ पढ़ाई भी महत्वपूर्ण है. दोनों ही क्षेत्र में आप जीवन संवार सकते हैं. इस मैच में अंपायर की भूमिका राजकुमार और मनोरंजन ने तथा स्कोरर की भूमिका रवि ने निभाई. इस दौरान शोले मरांडी, अशोक शर्मा गोकुल बिहारी सेन, ग्राम प्रधान सत्य नारायण खिरहर सहित खेल प्रेमी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.