दुमकाः जामा प्रखंड अंतर्गत सिकटिया पंचायत के अंबाटिकर निवासी गीता देवी का कच्चा घर 12 जुलाई को बारिश के कारण गिर कर क्षतिग्रस्त हो गया है. पीड़िता ने बताया है कि उसका पति मंगल महरा काम करने के लिए बाहर गया है जो लॉकडाउन में फंस गया है और अब तक लौट कर नहीं आया है, ऐसे में घर गिर जाने से उनके समक्ष रहने की समस्या उत्पन्न हो गई है.
पीड़िता ने रोते रोते बताया कि उसकी सात बेटियां हैं जिसमें से दो की शादी हो गई है. इस वक्त वह अपनी पांच बेटियों और पांच पशु के साथ गोशाला में रहने को मजबूर हैं. वहीं उसका पति पश्चिम बंगाल के सिऊडी में रहकर मजदूरी करता है. पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि आवास का लाभ अभी तक नहीं मिला है. उन्होंने कहा आवास मिलने से यह दिन देखना नहीं पड़ता.
मामले को संज्ञान में लेते हुए जामा बीडीओ साधु चरण देवगम ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद पंचायत सचिव को जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का आदेश दिया गया है और स्थानीय मुखिया को जांच के लिए कहा गया है. बीडीओ ने बताया कि इस परिवार की आंगनबाड़ी केंद्र में रहने की व्यवस्था की जाएगी और सहयोग राशि के साथ अनाज दिया गया है. जल्द ही आवास देने की कोशिश करेंगे.