दुमकाः शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क के मोहलपहाड़ी गांव के पास एक टाटा मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. वाहन में नारियल से भरे बोरे लदे थे लेकिन जब लोग नजदीक पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. नारियल के बोरे के नीचे विस्फोटकों का जखीरा छुपाकर रखा हुआ था. कई पेटी जिलेटिन की छड़े और डेटोनेटर रखे हुए थे. WB-37E-0612 नंबर की यह वाहन दुमका से रामपुरहाट की ओर जा रहा था.
इसे भी पढ़ें- साजिशः दोस्त को फंसाने के लिए घर मे रख दिया विस्फोटक, ऐसे खुला भेद
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
हालांकि बाद में यह जानकारी हुई कि शिकारीपाड़ा पुलिस को विस्फोटकों से लदे वाहन के जाने की खबर लगी थी और वह इस वाहन का पीछा कर रही थी. वाहन तेज रफ्तार में भाग रहा था और एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा मौके पर पहुंच गए हैं. इसके साथ ही शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी सुशील कुमार भी अपनी टीम के साथ वाहन की जांच में जुटे हुए हैं.
फिलहाल विस्फोटक से लदे इस वाहन को शिकारीपाड़ा थाना ले जाया जा रहा है. पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि यह विस्फोटक कौन ले जा रहा था. इसे कहां से लाया गया और कहां पहुंचाना था. शिकारीपाड़ा का यह एरिया स्टोन क्रशर चिप्स के उत्पादन का है. जहां कई वैध पत्थर खदान तो हैं साथ ही अवैध तौर पर पत्थर खदान संचालित किए जाते हैं और इन अवैध खदान में अवैध तौर पर लाए विस्फोटकों का इस्तेमाल होता है. पिछले 1 वर्ष में कई ऐसे मौके आए जब अवैध रूप से लाए गए जिलेटिन और डेटोनेटर बरामद किए गए.
![huge explosives found in vehicle laden with coconut in Dumka](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-dum-02-visfotak-baramad-7203877_28112021222843_2811f_1638118723_598.jpg)
क्या कहते हैं एसडीपीओ
Dumka SDPO Noor Mustafa ने कहा कि सूचना मिली थी कि मैजिक वाहन में लादकर विस्फोटक ले जाया जा रहा है. हम लोग इसकी कई बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं कि यह वैध है या फिर अवैध इसकी जांच की जाएगी. इसके अलावा इसे कहां पहुंचना था, कौन इसमें शामिल हैं, इन सभी बातों की तफ्तीश की जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर यह विस्फोटक अवैध है तो दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
![huge explosives found in vehicle laden with coconut in Dumka](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-dum-02-visfotak-baramad-7203877_28112021222843_2811f_1638118723_1087.jpg)