दुमका: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का कहना है कि विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के पक्ष में लहर है. यही वजह है कि 10 महीने के शासन काल में हेमंत सरकार ने ऐसा कोई काम नहीं किया जो जनता को आकर्षित कर सके. जनहित में कार्य नहीं होने की वजह से जनता आक्रोश में है. राज्य में जन कल्याणकारी योजनाएं बंद है. कृषि ऋण का वर्तमान सरकार ने वादा किया था लेकिन वह पूरा नहीं हो पाया है. इसके साथ ही पिछड़ों को 27% आरक्षण देने की बात कही गई थी, वह भी काम आज तक नहीं हो पाया. इसे लेकर लोगों में काफी नाराजगी है. अब जनता महागठबंधन को ठोकर मारने का काम करेगी और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट कर विधानसभा उपचुनाव की दोनों सीट पर जीत दिलाने का मन बना चुकी है.
ये भी पढ़े- दुमका उपचुनावः सीएम हेमंत ने कहा- BJP की तरह प्रचार के लिए उधार के नेता-अभिनेता की जरूरत नहीं
लोग परिवारवाद से त्रस्त
पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि 40 साल से संथाल परगना में सोरेन परिवार हावी है. उन्होंने कहा कि चाहे एमपी का चुनाव हो या एमएलए का सोरेन परिवार के लोग ही चुनाव लड़ते आ रहे हैं. इससे लोगों में खासतौर पर आदिवासी युवाओं में काफी नाराजगी है. उन्होंने कहा कि बेरमो सीट में भी परिवारवाद ही है. ऐसे में दुमका और बेरमो दोनों सीट भाजपा की झोली में जाना तय है.