दुमका: जिले के सहायक नियंत्रक माप-तौल विभाग के कार्यालय परिसर में लगभग 4 वर्षों से 50 लाख की लागत से खरीदा गया एक उपकरण रखा हुआ है. इस उपकरण का इस्तेमाल ट्रकों के वजन को मापने वाले तौल सेतु (धर्म कांटा) की जांच के लिए होना था. यह मशीन एक ट्रक में फिट है और यह ट्रक वर्षों से इस परिसर में खड़ा है. आज तक यह टस से मस नहीं हुआ. खुले में यह मौसम की मार झेलता हुआ जर्जर हो रहा है. यहां के कर्मी नुनु भगत बताते हैं कि इसका इस्तेमाल करने वाला टेक्नीशियन ही नहीं है. विभाग को टेक्नीशियन के लिए कहा गया है लेकिन आज तक कोई नहीं आया. इस वजह से इस उपकरण का इस्तेमाल भी नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें- भारतीय मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन, प्रवासी मजदूरों की समस्याओं पर जताई चिंता
क्या कहती हैं उपायुक्त
इस पूरे मामले में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने माना कि इन उपकरणों का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है. उनका कहना है कि टेक्नीशियन के अभाव में ऐसी समस्या आई है. वह बताती हैं कि विभाग की ओर से उन्हें जानकारी दी गई है कि जल्द टेक्नीशियन उपलब्ध हो जाएंगे तो इन उपकरणों का इस्तेमाल भी होगा.