दुमकाः पुलिस की तत्परता की वजह से रविवार को दो समुदाय के बीच विवाद नहीं बढ़ा. दरअसल नगर थाना क्षेत्र के बक्शी बांध रोड के रहने वाले दिवाकर राउत की इलाज के दौरान फूलो झानो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में मौत हो गई. इसके बाद दिवाकर की पत्नी सुल्ताना बीवी शव को दफनाने की व्यवस्था करने लगी. लेकिन दिवाकर के परिजन दाह संस्कार करने के पक्ष में थे. इससे दोनों पक्षों के लोगों की भीड़ अस्पताल में जुटने लगी. हालांकि, घटना की सूचना मिलने ही पुलिस पहुंची और मामले को सुलझा ली.
यह भी पढ़ेंः दुमकाः जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प, जलाई गई 2 बाइक
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी हेडक्वार्टर विजय कुमार, एसडीपीओ नूर मुस्तफा, नगर थाना प्रभारी नितेश कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी उमेश राम दल बल के साथ अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने दोनों पक्षों से वार्ता की और फिर दिवाकर के शव को दफनाने की सहमति बनी. एसडीपीओ नुर मुस्तफा ने कहा कि शव के अंतिम संस्कार को लेकर कुछ विवाद था, जिसे सुलझा लिया गया है. शव को उसकी पत्नी को सौंप दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार दिवाकर राउत दिल्ली में रहता था. दिल्ली में साल 2007 में सुल्ताना के शादी की और दोनों दुमका आ गये. यहां एक किराये की मकान में रहने लगे थे. हालांकि, दिवाकर और उनकी पत्नी के विवाद शुरू हुआ तो करीब डेढ़ साल से दोनों अलग-अलग रह रहे थे. इसी बीच दिवाकर कई बीमारियों से ग्रसित हो गये थे, जिसका इलाज चल रहा था.