दुमकाः जिला पुलिस ने हंसडीहा थाना क्षेत्र में ढाई साल पहले हुए इस हत्याकांड का खुलासा किया है. इस घटना में मृतका की पत्नी ने ही अपने प्रेमी गौरव के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी थी. बाद में मामला ठंडा पड़ने के बाद महिला ने अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली थी. हंसडीहा थाना और दुमका टाउन थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से मामले का अनुसंधान किया और पुलिस ने आरोपी महिला और प्रेमी को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें- Suicide in Dhanbad: धनबाद में प्रेमी प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
क्या है पूरा मामला
दुमका पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा किया है. जिसमें अवैध संबंध में कत्ल की बात सामने आई है. युवक अपनी पत्नी के साथ जिला के हंसडीहा थाना क्षेत्र में रहता था और वहां मजदूरी करता था. इसी दौरान विगत वर्ष 2019 कि फरवरी माह में महिला का गौरव नाम के युवक के साथ परिचय हुआ, जो बाद में प्यार में बदल गया. दोनों अपने रिश्ते को और प्रगाढ़ करने के लिए पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. गौरव ने महिला के पति के साथ पहले दोस्ती की और उसके बाद एक दिन पार्टी देने के बहाने उसे ले गया और शराब पिलाकर चाकू से मारकर उसे मरा समझकर फेंक दिया.
घटना के बाद घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां बीते वर्ष 8 जून 2019 को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. युवक ने मरने से पहले पुलिस को दिए बयान में गौरव नामक युवक पर हमला किए जाने का आरोप लगाया था. लेकिन पुलिस के पास गौरव का कोई जानकारी नहीं रहने के कारण मामला जांच के लिए आगे नहीं बढ़ पाया.
पति की मौत के बाद दोनों ने कर ली थी शादी
घटना के बाद महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलना जारी रखा. जब मामला ठंडा पड़ गया तब डेढ़ वर्ष बाद बीते 31 दिसंबर 2020 को उसने अपने प्रेमी गौरव के साथ मंदिर में विधिवत रूप से शादी कर ली. साथ ही दुमका कोर्ट में भी शादी को रजिस्टर्ड करा ली. इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि महिला दुमका शहर के बावरी टोला में किराए के मकान में प्रेमी के साथ शादी रचा कर रह रही है. पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मामले के उद्भेदन के लिए हंसडीहा थानेदार आकृष्ट अमन और दुमका टाउन थाना पुलिस टीम को लगाया गया. सघन कार्रवाई में दोनों गिरफ्तार हुए और पूछताछ में उन्होंने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है.