ETV Bharat / city

किरेन रिजिजू से मिले दुमका सांसद सुनील सोरेन, SAI का क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र खोलने की मांग की

दुमका सांसद सुनील सोरेन ने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने किरेन रिजिजू को एक पत्र मांग पत्र सौंपा. इसमें उन्होंने जिक्र किया है कि दुमका में SAI का क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र खोला जाए ताकि वहां के बच्चे नेशनल लेवल पर अच्छा प्रदर्शन कर सकें.

Dumka MP sunil soren met Minister Kiran Rijiju
किरेन रिजिजू और सुनील सोरेन
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 6:50 PM IST

दुमका: सांसद सुनील सोरेन ने भारत सरकार के युवा एवं खेल विभाग (स्वतंत्र प्रभार ) के मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने दुमका में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) की क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र खोलने की मांग की. सुनील सोरेन ने इस बाबत किरेन रिजिजू को एक पत्र सौंपा है.

ये भी पढ़ें:दुमका: सांसद ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को सौंपी मांगों की फेहरिस्त, आधारभूत संरचनाओं के विकास की भी की मांग

सुनील सोरेन ने किरेन रिजिजू को जो पत्र सौंपा है उसमें जिक्र किया है कि उनका संसदीय क्षेत्र दुमका आदिवासी बाहुल्य है जहां आर्चरी अकादमी है. यहां सरकार के द्वारा आवासीय सेंटर भी चलाया जा रहा है. यहां के बच्चे जूनियर और स्कूल लेवल पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण के अभाव में यहां के खिलाड़ी सीनियर वर्ग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. सांसद ने खेल मंत्री से अनुरोध किया है कि यहां SAI का क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र खोला जाए, ताकि यहां के भी बच्चे बड़े स्तर बेहतर कर सकें. इसके साथ ही सांसद ने मंत्री से यह भी आग्रह किया कि तीरंदाजी के अतिरिक्त फुटबॉल, कबड्डी के लिए भी ट्रेनिंग सेंटर खोला जाए.

Dumka MP sunil soren met Minister Kiran Rijiju
सुनील सोरेन का किरेण रिजिजू को पत्र
किरेण रिजिजू ने दिया आश्वासनसांसद सुनील सोरेन की मांग पर किरेन रिजिजू ने आश्वासन दिया कि संथालपरगना में खेलों के विकास के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे जाकि यहां के खिलाड़ी ना सिर्फ झारखंड में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर देश का भी नाम रोशन करें.

दुमका: सांसद सुनील सोरेन ने भारत सरकार के युवा एवं खेल विभाग (स्वतंत्र प्रभार ) के मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने दुमका में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) की क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र खोलने की मांग की. सुनील सोरेन ने इस बाबत किरेन रिजिजू को एक पत्र सौंपा है.

ये भी पढ़ें:दुमका: सांसद ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को सौंपी मांगों की फेहरिस्त, आधारभूत संरचनाओं के विकास की भी की मांग

सुनील सोरेन ने किरेन रिजिजू को जो पत्र सौंपा है उसमें जिक्र किया है कि उनका संसदीय क्षेत्र दुमका आदिवासी बाहुल्य है जहां आर्चरी अकादमी है. यहां सरकार के द्वारा आवासीय सेंटर भी चलाया जा रहा है. यहां के बच्चे जूनियर और स्कूल लेवल पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण के अभाव में यहां के खिलाड़ी सीनियर वर्ग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. सांसद ने खेल मंत्री से अनुरोध किया है कि यहां SAI का क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र खोला जाए, ताकि यहां के भी बच्चे बड़े स्तर बेहतर कर सकें. इसके साथ ही सांसद ने मंत्री से यह भी आग्रह किया कि तीरंदाजी के अतिरिक्त फुटबॉल, कबड्डी के लिए भी ट्रेनिंग सेंटर खोला जाए.

Dumka MP sunil soren met Minister Kiran Rijiju
सुनील सोरेन का किरेण रिजिजू को पत्र
किरेण रिजिजू ने दिया आश्वासनसांसद सुनील सोरेन की मांग पर किरेन रिजिजू ने आश्वासन दिया कि संथालपरगना में खेलों के विकास के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे जाकि यहां के खिलाड़ी ना सिर्फ झारखंड में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर देश का भी नाम रोशन करें.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.