दुमका: सांसद सुनील सोरेन ने भारत सरकार के युवा एवं खेल विभाग (स्वतंत्र प्रभार ) के मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने दुमका में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) की क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र खोलने की मांग की. सुनील सोरेन ने इस बाबत किरेन रिजिजू को एक पत्र सौंपा है.
ये भी पढ़ें:दुमका: सांसद ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को सौंपी मांगों की फेहरिस्त, आधारभूत संरचनाओं के विकास की भी की मांग
सुनील सोरेन ने किरेन रिजिजू को जो पत्र सौंपा है उसमें जिक्र किया है कि उनका संसदीय क्षेत्र दुमका आदिवासी बाहुल्य है जहां आर्चरी अकादमी है. यहां सरकार के द्वारा आवासीय सेंटर भी चलाया जा रहा है. यहां के बच्चे जूनियर और स्कूल लेवल पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण के अभाव में यहां के खिलाड़ी सीनियर वर्ग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. सांसद ने खेल मंत्री से अनुरोध किया है कि यहां SAI का क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र खोला जाए, ताकि यहां के भी बच्चे बड़े स्तर बेहतर कर सकें. इसके साथ ही सांसद ने मंत्री से यह भी आग्रह किया कि तीरंदाजी के अतिरिक्त फुटबॉल, कबड्डी के लिए भी ट्रेनिंग सेंटर खोला जाए.