दुमका: जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटना से लोग डरे सहमे हुए हैं. पिछले दो माह में लगभग 50 लोगों की जान सड़क हादसे की वजह से गई है. जबकि इससे ज्यादा लोग घायल हुए हैं. सड़क दुर्घटना की सबसे बड़ी वजह शिकारीपाड़ा के पत्थर खदान एरिया से स्टोन चिप्स ढोने वाले भारी वाहन हैं.
बेलगाम ट्रक चालक
बता दें कि सैकड़ों ट्रक स्टोन चिप्स दुमका से झारखंड और बिहार के कई जिलों में जाता है. अधिकांश सड़क हादसे इन्हीं ट्रकों की वजह से होती है. दरअसल इन ट्रकों में जल्द लोडिंग की होड़ रहती है और इस वजह से ये तेज ड्राइव करते हैं. दूसरी बड़ी वजह ट्रक चालकों का नशे में होना. साथ ही सभी तरह के वाहन चालकों द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करना है.
क्या कहते हैं स्थानीय
इस सड़क हादसों की वजह से उपराजधानीवासी काफी सहमे हुए हैं. उनका कहना है कि हर दिन इस तरह की दिल दहला देने वाली खबरें आती हैं. प्रशासन कुछ ऐसे कदम उठाएं जिससे इन हादसों की संख्या पर अंकुश लगे.
ये भी पढ़ें- BSP झारखंड विस के सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव, कहा- BJP के रहते विकास संभव नहीं
क्या कहते हैं जिले के एसपी
इस संबंध में जब हमने दुमका जिला के एसपी वाई एस रमेश से बात की तो उन्होंने भी माना कि सड़क हादसों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. वह कहते हैं कि इस पर हम गंभीर हैं और रोकने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं.