दुमका: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. इस बार भी एक बयान के कारण उनकी काफी किरकिरी हो रही है. जिसे लेकर उपराजधानी में दिव्यांगों ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दिव्यांग संघ ने विरोध जताते हुए शहर के टीन बाजार चौक पर बीजेपी सांसद का पुतला दहन किया.
सांसद का विरोध
दुमका जिले के दिव्यांगों ने एकजुट होकर सांसद के इस विवादित बयान पर कड़ा विरोध जताते हुए उनका पुतला दहन किया. उनका कहना था कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें दिव्यांग शब्द दिया. दूसरी तरफ उनके पार्टी के सांसद ही हमें विवादित शब्दों के साथ पुकारते हैं. इससे हमारे हृदय को ठेस पहुंचती है.
ये भी पढ़ें- सोरेन परिवार को CNT मामले पर मिला नोटिस, सुखदेव भगत ने कही ये बातें
दिव्यांगों ने जलाया पुतला
बता दें कि पिछले दिनों गोड्डा के सांसद निशिकांत दूबे में अपने संसदीय क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए इस तरह का एक विवादित बयान दिया था. जिसके बाद से लगातार उनकी किरकिरी हो रही है. उन्होंने कहा बीजेपी प्रत्याशी को वोट करने के संबंध में दिव्यांग से जुड़े शब्द का इस्तेमाल किया था.