दुमका: जिले में चाहे ग्रामीण इलाके की सड़क हो या फिर स्टेट हाइवे या नेशनल हाइवे इनकी हालत अत्यंत जर्जर है. जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. दुमका-भागलपुर मार्ग पर स्थित दो राज्यों को जोड़ने वाली अति महत्वपूर्ण भुरभुरी पुल पिछले 2 वर्षों से क्षतिग्रस्त है. इसके बावजूद इसका निर्माण कार्य आज तक शुरू नहीं हुआ. अब यह मुद्दे जनप्रतिनिधियों के मुद्दे बन गए हैं और यही वजह थी कि आज दुमका में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में सड़क और पुल का मामला छाया रहा.
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के आयोजित हुई बैठक
दुमका में शुक्रवार को सांसद सुनील सोरेन की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में दुमका विधायक बसंत सोरेन, शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन, पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव, जिला परिषद चेयरपर्सन जॉयस बेसरा समय समेत उपायुक्त दुमका रविशंकर शुक्ला और तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के विधानसभा क्षेत्र की सड़क बदहाल, पैदल चलने में भी होती है परेशानी
सड़क-पुल-बिजली-खाद का मुद्दा छाया रहा
इस जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में जर्जर सड़क-बिजली-खाद का मुद्दा छाया रहा. खासतौर पर ग्रामीण सड़कों की बदहाली, बासुकीनाथ-नोनीहाट की जर्जर सड़क, दुमका-भागलपुर सड़क पर अतिमहत्वपूर्ण भुरभुरी पुल का दो वर्षों से क्षतिग्रस्त होने के मुद्दे को प्रमुखता से रखा गया. इसके अलावा साथ ही पिछले कुछ दिनों से जिले की बिजली व्यवस्था खराब हो गई है. इसके साथ ही खाद के कालाबाजारी का मुद्दा को सामने लाया गया. जनप्रतिनिधियों ने इन मुद्दों पर अधिकारियों की क्लास लगाई और कहा कि क्या वजह है कि लंबे समय से यह सड़क पुल जर्जर हैं लेकिन इस पर निर्माण कार्य नहीं हो रहा है. दुमका भागलपुर सड़क पर स्थित भुरभुरी पुल के निर्माण के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि बहुत जल्द इस पर निर्माण कार्य शुरू होगा. इसके अलावा सभी वैसे सभी सड़क जो जर्जर हो चुके हैं उसके निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई चल रही है.
दुमका सांसद सुनील सोरेन अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में प्रधानमंत्री आवास के निर्माण कार्य जो चल रहे हैं, उस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें. साथ ही साथ नगर परिषद के द्वारा जो गरीबों के लिए शहरी आवास योजना के तहत घर बन रहे हैं उस कार्य मे क्यों देरी हो रही है.
सांसद-विधायक ने बैठक को बताया संतोषप्रद
बैठक संपन्न होने के बाद दुमका सांसद सुनील सोरेन और विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि इस बैठक कई मुद्दे सामने लाए गए और अधिकारियों ने सकारात्मक रूप से उसका जवाब दिया. साथ ही जनता से जुड़े जिन समस्या पर चर्चा हुई उसके समाधान का उन्होंने भरोसा दिया.