ETV Bharat / city

कांग्रेस और आरजेडी की वजह से 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के गठन में देरी: स्टीफन मरांडी

स्टीफन मरांडी ने 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के गठन नहीं होने के लिए आरजेडी और कांग्रेस के खींचतान को जिम्मेवार बताया है. उन्होंने कहा कि जेएमएम के कार्यकर्ता अनुशासित हैं लेकिन कांग्रेस और आरजेडी में ऐसा नहीं है.

20 point program implementation committee
स्टीफन मरांडी
author img

By

Published : Jul 3, 2022, 12:21 PM IST

Updated : Jul 3, 2022, 2:32 PM IST

दुमका : स्टीफन मरांडी ने झारखंड में कांग्रेस और आरजेडी की खींचतान की वजह से 11 जिलों में 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति का गठन नहीं होने का आरोप लगाया है. स्टीफन मरांडी के अनुसार 24 जिलों में से 13 में बीस सूत्री समिति का गठन हो गया है. शेष 11 जिलों में जेएमएम की ओर से कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता अनुशासित हैं लेकिन कांग्रेस और राजद में पद को लेकर खींचतान है.

झामुमो अनुशासित पार्टी: स्टीफन मरांडी ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता अनुशासित हैं किसी को बना दिया जाए कोई विरोध नहीं होगा. लेकिन हमारे जो सहयोगी दल कांग्रेस और राजद हैं उसमें आपस में कौन बने कौन नहीं इस पर खींचतान हैं. इसी वजह से यह समिति नहीं बन पा रही है और इस समिति के नहीं बनने से कई विकास कार्यों की मॉनिटरिंग पर असर पड़ रहा है. हम आपको बता दें कि पिछले कई महीनों से 11 जिलों में 20 सूत्री समिति का गठन लंबित है जिसमें झारखंड की उप राजधानी दुमका भी शामिल है.

देखें वीडियो
राज्य के अधिकारियों पर कड़ाई आवश्यक: स्टीफन मरांडी ने पूजा सिंघल प्रकरण पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सलाह दी है कि वे राज्य में पदस्थापित अफसरों पर कड़ाई करें ताकि वे भ्रष्टाचार में शामिल न हो. उन्होंने कहा कि यह सब सिर्फ हमारी सरकार का मामला नहीं है रघुवर सरकार में भी ऐसा ही होता आया है. कई अधिकारी लंबे समय से एक ही पद पर जमे हुए हैं. अधिकारियों पर सख्ती आवश्यक है.

दुमका : स्टीफन मरांडी ने झारखंड में कांग्रेस और आरजेडी की खींचतान की वजह से 11 जिलों में 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति का गठन नहीं होने का आरोप लगाया है. स्टीफन मरांडी के अनुसार 24 जिलों में से 13 में बीस सूत्री समिति का गठन हो गया है. शेष 11 जिलों में जेएमएम की ओर से कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता अनुशासित हैं लेकिन कांग्रेस और राजद में पद को लेकर खींचतान है.

झामुमो अनुशासित पार्टी: स्टीफन मरांडी ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता अनुशासित हैं किसी को बना दिया जाए कोई विरोध नहीं होगा. लेकिन हमारे जो सहयोगी दल कांग्रेस और राजद हैं उसमें आपस में कौन बने कौन नहीं इस पर खींचतान हैं. इसी वजह से यह समिति नहीं बन पा रही है और इस समिति के नहीं बनने से कई विकास कार्यों की मॉनिटरिंग पर असर पड़ रहा है. हम आपको बता दें कि पिछले कई महीनों से 11 जिलों में 20 सूत्री समिति का गठन लंबित है जिसमें झारखंड की उप राजधानी दुमका भी शामिल है.

देखें वीडियो
राज्य के अधिकारियों पर कड़ाई आवश्यक: स्टीफन मरांडी ने पूजा सिंघल प्रकरण पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सलाह दी है कि वे राज्य में पदस्थापित अफसरों पर कड़ाई करें ताकि वे भ्रष्टाचार में शामिल न हो. उन्होंने कहा कि यह सब सिर्फ हमारी सरकार का मामला नहीं है रघुवर सरकार में भी ऐसा ही होता आया है. कई अधिकारी लंबे समय से एक ही पद पर जमे हुए हैं. अधिकारियों पर सख्ती आवश्यक है.
Last Updated : Jul 3, 2022, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.