दुमका: जिले के मसलिया थाना के शिकारपुर गांव के नजदीक जंगल से पुलिस ने पेड़ से लटकता एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. शव को थाने लाया गया है. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके पहले थाना में अगल बगल के ग्रामीणों को शव की पहचान के लिए बुलाया गया, लेकिन सभी ने उसे पहचानने से इंकार कर दिया. पुलिस मृतक की शिनाख्त का प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें: CM हेमंत ने केंद्रीय कोयला मंत्री को लिखा पत्र, 6 से 9 महीने तक खनिजों की नीलामी पर रोक की मांग
सुबह गांव के लोगों ने पेड़ से लटकती लाश देखकर पुलिस को सूचित किया. शव मिलने की सूचना के बाद थाना प्रभारी संजय कुमार मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाया. थाना प्रभारी ने बताया कि युवक ने स्वयं जान दी है. मरने वाले की उम्र 35 साल के आसपास है. पहचान नहीं होने के कारण लगता है कि युवक किसी दूसरी जगह का रहने वाला है.