दुमका: चुनाव आयोग में कोविड-19 के मद्देनजर इस बार यह गाइडलाइन तय किया है कि जिन बूथों पर 1000 से अधिक मतदाता हैं. वहां सहायक बूथ बनाए जाएंगे, दुमका विधानसभा में अभी तक 286 मतदान केंद्र पर वोटिंग होते थे. लेकिन चुनाव आयोग के गाइडलाइन के बाद 82 मतदान केंद्र बढ़ जाएंगे. अब 368 बूथों पर मतदान होगा. जो 82 बूथ बढ़ाए गए उसमें राजनीतिक दलों की सहमति आवश्यक है. ऐसे में दुमका उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ सोमवार को एक बैठक की.
उपायुक्त ने क्या कहा
दुमका उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने बताया कि यह चुनाव आयोग की तरफ से गाइडलाइन आए हैं कि एक बूथ में अधिकतम 1000 ही मतदाता वोटिंग कर सकेंगे. अब जिनमें ज्यादा मतदाता है वहां सहायक बूथ होना है, ऐसे 82 मतदान केंद्र चिन्हित हुए हैं. इसी को लेकर हमने राजनीतिक दलों के बाद एक बैठक की साथ ही साथ उन्होंने यह भी जानकारी दीजिए उपचुनाव को लेकर सभी को कोषांगों का गठन हो गया है. सेक्टर मजिस्ट्रेट तय कर दिए गए हैं, सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट का निर्देश दिया गया है कि चुनाव आयोग और कोविड -19 की स्थिति को देखते हुए आप बेहतर व्यवस्था करें.