दुमका: जरमुंडी हटिया टोला निवासी उमा देवी की मौत के बाद उनकी दो बेटिंयों ने अपनी मां को कंधों पर उठाकर न सिर्फ शव यात्रा में शामिल हुई, बल्कि अंत्येष्टि कर्म को लेकर बेटे की तरह छोटी पुत्री बुलबुल देवी ने मुखाग्नि देकर समाज में मिसाल कायम की है.
जानकारी के मुताबिक उमा देवी के पति खुदू पाल की 18 साल पहले मृत्यु हो गई थी. उमा देवी की पांच संतानों में 3 पुत्र और दो पुत्रियां है, पति के मृत्यु के बाद उमा देवी का पुत्र के साथ अनबन हो गया और उमा देवी को बेसहारा जिंदगी जीनी पड़ रही थी. उसके पुत्रों ने उसे एक तरह से परित्याग कर दिया था. जिसके बाद दोनों बेटियों ने बेटा की तरह सहारा बनी.
ये भी पढ़ें- पानी बना 'जहर': दामोदर नदी में फर्नेस ऑयल बहने से अफरा-तफरी, इलाके में गहराया जलसंकट
बेटे की चाहत रखने वालों को सीख
वहीं, उमा देवी की मृत्यु के बाद दोनों बेटियों ने कंधा देकर मुखाग्नि कर्म से लेकर अंत्येष्टि कर्म करने की बीड़ा उठाई. जिसका लोगों ने भी साथ दिया और उनकी प्रशंसा की. लोगों ने कहा इससे उन लोगों को समझना चाहिए जो बेटा का चाहत में बेटियों की बली दे देते हैं. उनके लिए यह दृश्य एक बड़ी सीख है.