ETV Bharat / city

बासुकीनाथ मंदिरः सावन की अंतिम सोमवारी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था - Dumka news

बासुकीनाथ मंदिर (Basukinath temple)में अंतिम सोमवारी के दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. सुबह 4ः00 बजे मंदिर के पट खुलते ही श्रद्धालुओं पूजा-अर्चना शुरू कर दिए.

crowd-of-devotees-gathered-in-basukinath-temple
सावन की अंतिम सोमवारी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 12:34 PM IST

Updated : Aug 8, 2022, 12:46 PM IST

दुमकाः आज सावन की चौथी और अंतिम सोमवारी है. इससे प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बासुकीनाथ मंदिर (Basukinath temple) में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. श्रद्धालु अपने इष्ट भगवान भोले बाबा के शिवलिंग पर गंगाजल से जलाभिषेक करने के साथ साथ पूजा-अर्चना की.

यह भी पढ़ेंः गिरिडीह: सावन की अंतिम सोमवारी पर हरिहरधाम में उमड़ी शिवभक्तों की भीड़

बासुकीनाथ में अंतिम सोमवारी के दिन बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना और जलार्पण के लिए रविवार की शाम से भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी. श्रद्धालु रात एक बजे से ही कतारबद्ध होकर भोलेनाथ का दर्शन पाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करने लगे. सुबह 4:00 बजे मंदिर का पट खुला तो भक्तों का सैलाब मंदिर की ओर उमड़ पड़ा. श्रद्धालु बोलबम बोलबम के जयघोष करते हुए हाथों में गंगाजल लिए अपने इष्ट भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते नजर आए. पिछले तीन सोमवारी की तरह आज भी जिला प्रशासन की ओर से अरघा सिस्टम के माध्यम से शिवलिंग पर जल अर्पित करने की व्यवस्था की गई है.


संभावित भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे. सोमवार की शाम तक संभावना है कि लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालुओं बासुकीनाथ धाम पहुंचेंगे. प्रशासन का प्रयास है कि भक्त सुगमता पूर्वक जलार्पण और पूजा-अर्चना कर घर लौटे.

महाराष्ट्र के मुंबई के बोरीवली, मीरा रोड, वर्ली से आए श्रद्धालुओं ने बाबा बासुकीनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के साथ साथ पूजा-अर्चना की. पूजा अर्चना करने के बाद खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यहां आकर असीम शांति की प्राप्ति हुई है. उन्होंने कहा कि कहीं पर किसी तरह की परेशानी नहीं हुई है.

दुमकाः आज सावन की चौथी और अंतिम सोमवारी है. इससे प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बासुकीनाथ मंदिर (Basukinath temple) में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. श्रद्धालु अपने इष्ट भगवान भोले बाबा के शिवलिंग पर गंगाजल से जलाभिषेक करने के साथ साथ पूजा-अर्चना की.

यह भी पढ़ेंः गिरिडीह: सावन की अंतिम सोमवारी पर हरिहरधाम में उमड़ी शिवभक्तों की भीड़

बासुकीनाथ में अंतिम सोमवारी के दिन बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना और जलार्पण के लिए रविवार की शाम से भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी. श्रद्धालु रात एक बजे से ही कतारबद्ध होकर भोलेनाथ का दर्शन पाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करने लगे. सुबह 4:00 बजे मंदिर का पट खुला तो भक्तों का सैलाब मंदिर की ओर उमड़ पड़ा. श्रद्धालु बोलबम बोलबम के जयघोष करते हुए हाथों में गंगाजल लिए अपने इष्ट भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते नजर आए. पिछले तीन सोमवारी की तरह आज भी जिला प्रशासन की ओर से अरघा सिस्टम के माध्यम से शिवलिंग पर जल अर्पित करने की व्यवस्था की गई है.


संभावित भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे. सोमवार की शाम तक संभावना है कि लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालुओं बासुकीनाथ धाम पहुंचेंगे. प्रशासन का प्रयास है कि भक्त सुगमता पूर्वक जलार्पण और पूजा-अर्चना कर घर लौटे.

महाराष्ट्र के मुंबई के बोरीवली, मीरा रोड, वर्ली से आए श्रद्धालुओं ने बाबा बासुकीनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के साथ साथ पूजा-अर्चना की. पूजा अर्चना करने के बाद खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यहां आकर असीम शांति की प्राप्ति हुई है. उन्होंने कहा कि कहीं पर किसी तरह की परेशानी नहीं हुई है.

Last Updated : Aug 8, 2022, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.