दुमकाः लगभग एक महीने ग्रीन जोन में रहने के बाद एक बार फिर से दुमका में कोरोना ने दस्तक दी है. चेन्नई से लौटे कुछ मजदूरों को मसलिया प्रखंड के क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. 23 जून को इनका सैंपल कोरोना टेस्टिंग के लिए भेजा गया. 26 जून को इसकी रिपोर्ट आयी तो तीन लोगों में कोरोना के पॉजिटिव लक्षण पाए गए. इन तीनों को आज दुमका के पुराने सदर अस्पताल कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
सेंटर में रह रहे लोगों की होगी जांच
तीन प्रवासी मजदूर जिस क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे थे, वहां वे कई लोगों के संपर्क में थे. उन सभी लोगों का सैंपल टेस्ट जिले में स्थित ट्रुनेट मशीन से किया जाएगा. वहीं, कोरोना से सुरक्षा के मद्देनजर अन्य जो मापदंड हैं उसे भी पूरा किया जा रहा है. बता दें कि दुमका में अब तक चार लोगों के रिपोर्ट पॉजिटिव आये हैं. इन लोगों का इलाज किया जा चुका है और नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद सभी को हॉस्पिटल से छुट्टी भी दे दी गई है.