ETV Bharat / city

दुमका में सरकार आपके द्वार: संथाल परगना के लोगों को सौगात देंगे सीएम हेमंत सोरेन

दुमका में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सीएम हेमंत सोरेन मंगलवार देर शाम यहां पहुंचे. बुधवार को सीएम हेमंत लाभुकों को परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे.

sarkar aapke dwar in dumka
sarkar aapke dwar in dumka
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 3:18 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 10:53 PM IST

दुमका: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका दौरे पर हैं. सीएम मंगलवार देर शाम को यहां पहुंच. बुधवार को दुमका में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत वे लाभुकों को परिसंपत्तियों के वितरण करेंगे. इसके लिए पुलिस लाइन मैदान में आयोजन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. यह कार्यक्रम प्रमंडल स्तर का होगा. जिसमें संथाल परगना के सभी जिले से आए लाभुकों को सरकारी योजना का लाभ दिया जाएगा.

दुमका पहुंचने पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खिजुरिया गांव के अपने आवास पर जिला अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की. अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह के साथ कई सदस्यों ने सीएम को एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने मांग रखी कि दुमका झारखंड की उपराजधानी है और यहां से राज्य की राजधानी रांची स्थित हाई कोर्ट की काफी दूरी है. ऐसे में अगर यहां उच्च न्यायालय का खंडपीठ स्थापित होता है तो इस क्षेत्र के लोगों को सुलभ न्याय प्राप्त होगा. इसकी स्थापना से इस क्षेत्र का समग्र विकास होगा और रोजगार की संभावनाएं बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें: हजारीबाग के गांव में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, सरकारी योजनाओं की दी जानकारी

मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन
सीएम हेमंत सोरेन ने अधिवक्ता संघ के सदस्यों को आश्वासन दिया कि इस दिशा में अग्रसर कारवाई की जाएगी. उच्च न्यायालय के खंडपीठ की स्थापना के लिए जो आधारभूत संरचना चाहिए उसकी भी जानकारी प्राप्त की जाएगी और उस आधार पर आगे बढ़ा जाएगा. हम आपको बता दें कि लगभग एक दशक से दुमका में हाई कोर्ट के खंडपीठ की मांग की जाती रही है. अधिवक्ता संघ के द्वारा लंबे समय से सिली प्रयास किया जा रहा है. हालांकि अभी तक इस मांग पर कितनी सफलता मिली इसकी अधिकृत जानकारी देने वाला कोई नहीं है.

दुमका में सीएम हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम सरकार आपके द्वार को लेकर दुमका उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की. इसमें उपायुक्त ने निर्देश दिया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए यह जरूरी है कि जिसे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह उसे शत-प्रतिशत पूरा करे. इस आयोजन में मुख्यमंत्री के साथ कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और अन्य जनप्रतिनिधि भी भाग लेंगे.

दुमका: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका दौरे पर हैं. सीएम मंगलवार देर शाम को यहां पहुंच. बुधवार को दुमका में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत वे लाभुकों को परिसंपत्तियों के वितरण करेंगे. इसके लिए पुलिस लाइन मैदान में आयोजन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. यह कार्यक्रम प्रमंडल स्तर का होगा. जिसमें संथाल परगना के सभी जिले से आए लाभुकों को सरकारी योजना का लाभ दिया जाएगा.

दुमका पहुंचने पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खिजुरिया गांव के अपने आवास पर जिला अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की. अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह के साथ कई सदस्यों ने सीएम को एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने मांग रखी कि दुमका झारखंड की उपराजधानी है और यहां से राज्य की राजधानी रांची स्थित हाई कोर्ट की काफी दूरी है. ऐसे में अगर यहां उच्च न्यायालय का खंडपीठ स्थापित होता है तो इस क्षेत्र के लोगों को सुलभ न्याय प्राप्त होगा. इसकी स्थापना से इस क्षेत्र का समग्र विकास होगा और रोजगार की संभावनाएं बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें: हजारीबाग के गांव में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, सरकारी योजनाओं की दी जानकारी

मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन
सीएम हेमंत सोरेन ने अधिवक्ता संघ के सदस्यों को आश्वासन दिया कि इस दिशा में अग्रसर कारवाई की जाएगी. उच्च न्यायालय के खंडपीठ की स्थापना के लिए जो आधारभूत संरचना चाहिए उसकी भी जानकारी प्राप्त की जाएगी और उस आधार पर आगे बढ़ा जाएगा. हम आपको बता दें कि लगभग एक दशक से दुमका में हाई कोर्ट के खंडपीठ की मांग की जाती रही है. अधिवक्ता संघ के द्वारा लंबे समय से सिली प्रयास किया जा रहा है. हालांकि अभी तक इस मांग पर कितनी सफलता मिली इसकी अधिकृत जानकारी देने वाला कोई नहीं है.

दुमका में सीएम हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम सरकार आपके द्वार को लेकर दुमका उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की. इसमें उपायुक्त ने निर्देश दिया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए यह जरूरी है कि जिसे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह उसे शत-प्रतिशत पूरा करे. इस आयोजन में मुख्यमंत्री के साथ कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और अन्य जनप्रतिनिधि भी भाग लेंगे.

Last Updated : Dec 7, 2021, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.