दुमका: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को दुमका के लखीकुंडी गांव में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से जेएमएम प्रत्याशी और अपने छोटे भाई बसंत सोरेन के पक्ष में वोट देने की अपील की.
सीएम ने कहा कि इस राज्य में हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार है, हमारे विधायकों की संख्या 50 है. अभी इस राज्य में दो सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. इन दोनों सीट के परिणाम से हमारी सरकार को नुकसान होने वाला नहीं है. लेकिन आपके वोट से अगर हम जीतते हैं तो हम और मजबूत होंगे और जोर-शोर से इस भाजपाइयों को लाठी-डंडे से खदेड़ने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें- बेरमो और दुमका में होगी BJP प्रत्याशी की जमानत जब्त, गुट बनाकर प्रचार में जुटे 3 पूर्व CM: कांग्रेस
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों से कहा कि आपका वोट काफी कीमती है. आप किसी को जीता सकते हैं तो किसी को हरा सकते हैं, उन्होंने कहा कि आप हमें अपना कीमती वोट दें ताकि हम एक नंबर पर रहें. सीएम ने कहा कि अब झारखंड में भाजपाइयों की नहीं चलेगी बल्कि यहां झारखंडियों, दलितों और पिछड़ों की चलनेवाली है.