दुमका: नगर पंचायत बासुकीनाथ में नगर अध्यक्ष पूनम देवी ने नगर पंचायत क्षेत्र में कार्य कर रहे सफाईकर्मियों को सम्मानित किया. पूनम देवी ने कहा कि हमारे महिला और पुरुष सफाईकर्मियों ने काफी लगन से इस महामारी में सफाई का काम किया है. जिनका मैं ह्रदय से धन्यवाद करता हूं.
ये भी पढ़ें- देवघर में चला मास्क चेकिंग अभियान, नहीं पहनने वालों से वसूला जुर्माना
क्या कहा नगर अध्यक्ष ने
सभी 50 सफाईकर्मियों को नगर पंचायत सभागार में समारोह आयोजित कर नगर अध्यक्ष पूनम देवी ने माला पहना कर सम्मानित किया. नगर अध्यक्ष ने बताया कि हमारे सभी सफाईकर्मी कोरोना महामारी में भी अपनी जान की परवाह न करते हुए नगर के लोगों के लिए सफाई कार्य बहुत ही अच्छे तरीके से किया, जिससे नगर के लोग सुरक्षित अपने घरों में रहे सके. उन्हीं लोगों को मैं समारोह आयोजित कर सम्मानित कर रही हूं और आगे भी ऐसा करूंगी.
सफाईकर्मियों ने जान जोखिम में डालकर कोरोनाकाल में की सफाई- वार्ड पार्षद
वार्ड पार्षद पांचू दास ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम हमारे सफाईकर्मियों के लिए होते रहना चाहिए और हम करेंगे. इससे सफाईकर्मियों का मनोबल बढ़ता है और नगर का और बेहतर तरीके से साफ-सफाई करने की इच्छा जागृत होती है. वार्ड पार्षद वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोनाकाल में हमारे सफाई मित्रों और सफाईकर्मियों ने नगर की बेहतर ढंग से साफ-सफाई की. इसीलिए हम लोगों ने सफाई कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें सम्मानित किया. वार्ड पार्षद सुबोध पाल ने कहा कि हमारे जितने भी महिला और पुरुष सफाईकर्मी हैं सभी ने इस कोरोनाकाल में अपनी जान जोखिम में डालकर नगर पंचायत की सफाई बहुत ही बेहतर ढंग से की है उसी को देखते हुए हम लोगों ने सभी को सम्मानित किया और सभी सफाईकर्मियों का मनोबल को बढ़ाने का काम किया है और आगे भी हम लोग इन्हें सम्मानित करेंगे.