दुमका: हेमंत सोरेन उपराजधानी से चुनाव जीत चुके हैं और अब वे 29 दिसंबर को झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. ऐसे में दुमका के लोगों को यह उम्मीद जगी है कि 2006 से स्थापित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में काम शुरू होगा और यहां के लोगों को इसका फायदा भी मिलेगा.
2006 में अर्जुन मुंडा ने किया था स्थापित
2006 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने संथाल परगना के लोगों के लिए दुमका में मुख्यमंत्री कार्यालय की स्थापना की थी. इसका उद्देश्य था कि संथाल परगना के जो लोग रांची जाने में सक्षम नहीं थे वह इस कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री तक अपनी समस्या पहुंचा सकते थे, लेकिन आज तक यह कार्यालय अपने उद्देश्यों की पूर्ति नहीं कर सका और बंद पड़ा रहा.
जगी लोगों की उम्मीद
उपराजधानीवासियों को अब यह उम्मीद जगी है कि हेमंत सोरेन यहां से चुनाव जीते हैं और वह राज्य के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. लोगों का कहना है कि अब यह मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय काम करेगा और यहां से हम लोगों की बातें मुख्यमंत्री तक पहुंचेंगी.
ये भी पढ़ें- सत्यानंद भोक्ता ने पेश की दावेदारी, कहा- जब भी जीता मंत्री बना, इस बार भी बनूंगा
क्या कहते हैं जेएमएम के नेता
झारखंड मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी भी मानते हैं कि यह कार्यालय खुलना चाहिए. जेएमएम के केंद्रीय महासचिव विजय सिंह ने कहा कि संथाल परगना पर विशेष ध्यान रहेगा और सीएम कैंप कार्यालय को खोला जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रयास यह होगा कि इस कार्यालय में हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक करें.