दुमका: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित मांस बेचने के आरोपियों के साथ मारपीट करने के आरोप में 5-6 नामजद और 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस मामले में दुमका सांसद सुनील सोरेन ने कड़ी आपत्ति जताई है.
सुनील सोरेन का कहना है कि गौहत्या प्रतिबंध कानून हमारे राज्य में लागू है, लेकिन रामगढ़ में लगातार इसका दुरूपयोग हो रहा है. बीजेपी कार्यकर्ता ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए पुलिस को सूचित किया ताकि इस पर रोकथाम हो. पुलिस ने कार्रवाई भी की, लेकिन बाद में भाजपा कार्यकर्ता और अन्य लोग जो कानून का साथ दे रहे थे उन पर भी रामगढ़ थाना में केस दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें-चुनौतियों के बाद भी बढ़ती गई RU की 'चमक', जानिए रांची विश्वविद्यालय के 60 साल का सुहाना सफर
आदिवासियों के साथ साजिश
सांसद ने कहा कि एक सुनियोजित साजिश कर ये सब किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भोले-भाले आदिवासियों को आगे कर कोई असामाजिक संगठन उनसे प्रतिबंधित मांस बेचवा रहा है. सांसद ने कहा कि दुमका जिला के रामगढ़ में निर्दोष लोगों पर एफआईआर दर्ज हुआ है. यह संगठन कौन चला रहा है, यह सामने आना चाहिए. सांसद ने कहा कि यह पता चला है कि कुछ लोग एकजुट होकर रामगढ़ प्रखंड बीजेपी मुख्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं. इस कोरोना काल में वो कैसे एकजुट हुए, उनको अगर अनुमति नहीं थी तो कार्रवाई क्यों नहीं हुई. सांसद ने कहा कि पूरे मामले को प्रशासन देखे और कार्रवाई करे.