दुमका: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए झारखंड सरकार ने बसों के परिचालन पर रोक लगा दी है. इससे बस पड़ाव के सैकड़ों दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है. दुकानदार सरकार से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्टः तीर्थयात्रा पैकेज बंद, राजस्व और रोजगार पर असर
बस पड़ाव के दुकानदारों को परेशानी
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए झारखंड सरकार ने बसों के परिचालन पर रोक लगा दी है. इससे उन लोगों को काफी परेशानी हो रही है, जिनके व्यावसायिक प्रतिष्ठान बस पड़ाव में हैं. दुमका के अटल बिहारी वाजपेयी बस पड़ाव में दर्जनों दुकानें हैं, जिससे सैकड़ों लोगों की आजीविका चलती है. अभी बस के परिचालन बंद रहने से लगभग सभी दुकानें बंद हो चुकी हैं. दो-चार दुकानदार इस आस में दुकान खोलते हैं कि कुछ कस्टमर आएं, जिससे थोड़ी आमदनी हो सके.
क्या कहते हैं दुकानदार
दुकानदारों का कहना है कि इससे उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है. समझ में नहीं आता कि परिवार कैसे चलाएं. इसके साथ ही उनकी दुकान में जो स्टाफ है, उनका भी परिवार उनकी ही दुकान की आमदनी से चलता है. ऐसे में एक दुकान से कई लोग प्रभावित होते हैं. हालांकि वो भी मानते हैं कि कोरोना को रोकने के लिए सख्त कदम आवश्यक है. दुकानदार कहते हैं कि सरकार या जिला प्रशासन उनकी आजीविका लिए कुछ व्यवस्था करे.