ETV Bharat / city

बस लूटकांड का खुलासा, हवाला कारोबार से जुड़ा मामला उजागर

दुमका के मसानजोर थाना क्षेत्र में आशीर्वाद बस में हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले का खुलासा होने पर एक करोड़ से अधिक की लूट बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार मामला हवाला कारोबार से जुड़ा हुआ है. छापेमारी कर बस चालक चंदन को गिरफ्तार किया है साथ ही 35 लाख नकद बरामद किया गया है.

author img

By

Published : Sep 16, 2019, 5:17 PM IST

बस लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा

दुमका: पिछले माह 27 अगस्त की मध्य रात्रि को मसानजोर थाना क्षेत्र में आशीर्वाद बस में हुई डकैती कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बस भागलपुर से कोलकाता जाने दौरान हथियारबंद लुटेरों ने इसे निशाना बनाया था.

दुमका में बस लूटकांड का खुलासा

प्रारंभिक तौर पर सिर्फ तीन लाख और कुछ मोबाईल लुटे जाने की बात कही गई थी लेकिन जब मामले का खुलासा हुआ तो पता चला कि एक करोड़ से अधिक की लूट हुई थी. मामला हवाला कारोबार से जुड़ा था. पुलिस ने बस चालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

चौकाने वाले खुलासे

दुमका एसपी वाई एस रमेश ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि कुछ कारोबारियों ने बस चालक को अपना रुपया कोलकाता के एक तय जगह में डिलीवरी के लिए दिया था. कुल रकम एक करोड़ से भी अधिक की थी जिसे बस चालक ने अपने पास एक लॉकर में रखा था.

एसपी के अनुसार चालक चंदन ने ही अपराधियों को पैसे दे दी. पुलिस के अनुसार इस घटना को 14 अपराधियों ने अंजाम दिया था. बाद में अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने सबसे पहले बस चालक चंदन को हिरासत में लिया तो सारा मामला खुल गया. चंदन के बयान पर पुलिस ने तीन अपराधी प्रशांत सिंह मुंगेर निवासी, बंटी सिंह जमुई निवासी, रौशन सिंह बांका निवासी को गिरफ्तार किया.
क्या क्या हुआ बरामद

एसपी ने बताया कि मामले में भागलपुर, देवघर, मुंगेर, रांची, बांका के 96 जगहों पर छापेमारी की गई. पुलिस ने इस मामले में 35 लाख रुपये नगद, दो देशी कट्टा, गोलियां और 3 फोर व्हीलर व्हीकल बरामद किया गया है.

हवाला कारोबार से जुड़ा है मामला

एसपी वाई एस रमेश ने बताया कि यह मामला हवाला कारोबार से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. क्योंकि अब तक किसी ने यह दावा नहीं किया की पैसा किसका है. उन्होंने बताया कि इस मामले में इनकम टैक्स और ईडी से भी मदद ली जा रही है. बस चालक ने बताया कि इस तरह की बड़ी रकम पहले भी वह ले जा चुका है और इसके एवज में उसे कमीशन मिलता था.

दुमका: पिछले माह 27 अगस्त की मध्य रात्रि को मसानजोर थाना क्षेत्र में आशीर्वाद बस में हुई डकैती कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बस भागलपुर से कोलकाता जाने दौरान हथियारबंद लुटेरों ने इसे निशाना बनाया था.

दुमका में बस लूटकांड का खुलासा

प्रारंभिक तौर पर सिर्फ तीन लाख और कुछ मोबाईल लुटे जाने की बात कही गई थी लेकिन जब मामले का खुलासा हुआ तो पता चला कि एक करोड़ से अधिक की लूट हुई थी. मामला हवाला कारोबार से जुड़ा था. पुलिस ने बस चालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

चौकाने वाले खुलासे

दुमका एसपी वाई एस रमेश ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि कुछ कारोबारियों ने बस चालक को अपना रुपया कोलकाता के एक तय जगह में डिलीवरी के लिए दिया था. कुल रकम एक करोड़ से भी अधिक की थी जिसे बस चालक ने अपने पास एक लॉकर में रखा था.

एसपी के अनुसार चालक चंदन ने ही अपराधियों को पैसे दे दी. पुलिस के अनुसार इस घटना को 14 अपराधियों ने अंजाम दिया था. बाद में अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने सबसे पहले बस चालक चंदन को हिरासत में लिया तो सारा मामला खुल गया. चंदन के बयान पर पुलिस ने तीन अपराधी प्रशांत सिंह मुंगेर निवासी, बंटी सिंह जमुई निवासी, रौशन सिंह बांका निवासी को गिरफ्तार किया.
क्या क्या हुआ बरामद

एसपी ने बताया कि मामले में भागलपुर, देवघर, मुंगेर, रांची, बांका के 96 जगहों पर छापेमारी की गई. पुलिस ने इस मामले में 35 लाख रुपये नगद, दो देशी कट्टा, गोलियां और 3 फोर व्हीलर व्हीकल बरामद किया गया है.

हवाला कारोबार से जुड़ा है मामला

एसपी वाई एस रमेश ने बताया कि यह मामला हवाला कारोबार से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. क्योंकि अब तक किसी ने यह दावा नहीं किया की पैसा किसका है. उन्होंने बताया कि इस मामले में इनकम टैक्स और ईडी से भी मदद ली जा रही है. बस चालक ने बताया कि इस तरह की बड़ी रकम पहले भी वह ले जा चुका है और इसके एवज में उसे कमीशन मिलता था.

Intro:दुमका -
पिछले माह 27 अगस्त की मध्य रात्रि को मसानजोर थाना क्षेत्र में आशीर्वाद बस में हुई डकैती कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है । यह बस भागलपुर से कोलकाता जा रही थी । रास्ते मे इसे हथियारबंद लुटेरों ने अपना निशाना बनाया था । प्रारंभिक तौर पर सिर्फ तीन लाख और कुछ मोबाईल लुटे जाने की बात कही गई थी लेकिन जब मामला का खुलासा हुआ तो पता चला कि एक करोड़ से अधिक की लूट थी और मामला हवाला कारोबार से जुड़ा था । पुलिस ने बस के चालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है ।


Body:चौकाने वाले हुए खुलासे ।
------------------------------------------
दुमका एसपी वाई एस रमेश ने पुरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कुछ कारोबारियों ने बस चालक को अपना रुपया कोलकाता के एक तय जगह में डिलीवरी के लिए दिया था । कुल रकम एक करोड़ से भी अधिक की थी जिसे बस चालक ने अपने पास एक लॉकर में रखा था । एसपी के अनुसार चालक चंदन ने ही अपराधियों को दे दी । इस घटना को 14 अपराधियों ने अंजाम दिया था । बाद में अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने सबसे पहले बस चालक चंदन को हिरासत में लिया तो सारा मामला खुल गया । चंदन के बयान पर पुलिस ने तीन अपराधी प्रशांत सिंह मुंगेर निवासी , बंटी सिंह जमुई निवासी, रौशन सिंह बांका निवासी को गिरफ्तार किया ।

क्या क्या हुआ बरामद ।
----------------------------------;
एसपी ने बताया कि मामले में भागलपुर , देवघर , मुंगेर , रांची , बांका के 96 जगह छापेमारी की गई । पुलिस ने इस मामले में 35 लाख रुपये नगद , दो देशी कट्टा , गोलियां, तीन फोर व्हीलर व्हीकल बरामद हुआ है ।



Conclusion:एसपी के अनुसार हवाला कारोबार से जुड़ा है मामला ।
---------------------------------------------
एसपी वाई एस रमेश ने बताया कि यह मामला हवाला कारोबार से जुड़ा प्रतीत हो रहा है । क्योंकि अब तक किसी ने यह दावा नहीं किया कि हमारा पैसा है । उन्होंने बताया कि इस मामले में इनकम टैक्स और ईडी से भी जांच में मदद ली जा रही है । इसकी एक बड़ी वजह यह है कि बस चालक ने बताया कि इस तरह की बड़ी रकम पहले भी वह ले जा चुका है और इसके एवज में उसे कमीशन मिलता था ।

बाईंट - वाई एस रमेश , एसपी दुमका
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.