दुमका: भवन निर्माण विभाग ने जिला प्रशासन को एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें कहा गया है कि यहां के आउटडोर स्टेडियम परिसर में बना आदिवासी कल्याण छात्रावास बेहद जर्जर है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस भवन को तोड़कर हटाया जाए, वरना कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है.
इस भवन में लगभग 50 छात्र रह रहे हैं. छात्रों का कहना है कि इस छात्रावास में रहने पर काफी डर लगता है. छात्रों ने कहा कि प्रशासन दूसरे भवन का निर्माण कराए.
दुमका भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रामेश्वर दास ने ईटीवी भारत को उस रिपोर्ट को उपलब्ध कराया है, जिसमें छात्रावास भवन को जल्द खाली करने की बात कही गई है. हालांकि उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया.