दुमकाः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी बुधवार को बासुकीनाथ मंदिर पहुंचे और बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की. बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर में विधि-विधान से अपने परिवार और सहयोगियों के साथ पूजा की. पूजा अर्चना के बाद बासुकीनाथ बस स्टैंड स्थित होटल में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
यह भी पढ़ेंः मिशन झारखंड पर लक्ष्मीकांत वाजपेयी, देवघर में कार्यकर्ताओं से मिलकर टटोला नब्ज
प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 2024 के चुनाव में नरेंद्र मोदी और अमित शाह के मिशन विजय को कामयाब करेंगे. उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी का काम कभी खत्म नहीं होता है. एक चुनाव खत्म होते ही दूसरे चुनाव की तैयारी में लग जाते हैं. पार्टी आलाकमान के निर्देश पर हम पूरे झारखंड के सभी जिलों में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं और 2024 का मिशन विजय (Mission Vijay of 2024) कैसे कामयाब हो. इस पर मंथन कर रणनीति तैयार कर रहे हैं.
लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि सत्ता में कोई भी पार्टी की सरकार हो, उसका सात्विक तरीके से विरोध करेंगे और कार्यकर्ताओं के बलबूते 2024 में हेमंत सरकार को सत्ता से बेदखल करेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड के सभी प्रखंड़ों और जिलों में जाकर संगठन को मजबूत करेंगे, ताकि 2024 में भारतीय जनता पार्टी झारखंड में पूर्ण बहुमत से सरकार बना सके और यहां के जनता को हर सुख सुविधा दे सकें.
प्रदेश प्रभारी ने कहा कि दुमका की घटना शर्मनाक है. लेकिन राज्य सरकार समय से कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि बाबा फौजदारी नाथ से आशीर्वाद लिया है और 2024 का मिशन विजय में जुट गए हैं. लक्ष्मीकांत वाजपेयी दुमका के नंदी चौक पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.