दुमका: कांग्रेस के जिलाध्यक्ष की तरफ कल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया था. इसके जवाब में भाजपा ने सत्तारूढ़ महागठबंधन दल के नेताओं के खिलाफ थाना में शिकायत लिख कर दी है. इसमें भाजपा के विमल मरांडी ने झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य और विनोद पांडे, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह पर कारवाई की मांग की है. हालांकि अभी-अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है.
क्या है पूरा मामला
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता विमल मरांडी ने नगर थाना में आवेदन लिखकर दिया है कि दुमका उपचुनाव में अपने जनसभा के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपाईयों को लाठी-डंडे से खदेड़ने का बयान दिया था. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग जगहों पर मारपीट हुई, इसके साथ ही झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने 31 अक्टूबर को प्रेस वार्ता कर भाजपा के नेताओं के खिलाफ असंवैधानिक टिप्पणी की थी. शिकायत के अनुसार सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा के 22 विधायकों को खरीद फरोख्त कर अपनी पार्टी में शामिल कराने की बात कही है. विमल मरांडी ने अपने लिखित शिकायत में कहां है कि सुप्रियो भट्टाचार्य का यह बयान लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या और संविधान के खिलाफ है. खास बात यह भी है कि सुप्रियो जब यह बयान दे रहे थे उस वक्त झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह भी वहीं मौजूद थे. इससे साफ है इनकी भी इसमें सहमति है, विमल ने इन चारों पर नियमसंगत कानूनी कारवाई की मांग की है. आवेदन में भादवि के इन धाराओं में केस दर्ज करने का आग्रह किया गया है.
124 A, 365, 109, 295 A, 153 A, 153B, 146, 147, 148, 149, 504, 505, 506, 509, 511, 120B.
ये भी पढ़ें- उपचुनाव के परिणाम के बाद शुरू होगी सरकार की उल्टी गिनती: बाबूलाल
क्या कहते हैं एसपी अंबर लकड़ा
भाजपा कार्यकर्ता विमल मरांडी के इस लिखित शिकायत के बाद पर क्या कार्रवाई हो रही है. इस संबंध में हमने दुमका एसपी अंबर लकड़ा से बात की तो उन्होंने बताया कि अभी-अभी आवेदन प्राप्त हुआ है, हम आवेदन का अध्ययन कर रहे हैं.