दुमकाः विधायक बसंत सोरेन ने अपने विधायक निधि से दो एंबुलेंस जिला प्रशासन को प्रदान किया है. दोनों एंबुलेंस की कीमत लगभग तैंतीस लाख रुपये है. इधर, लोगों को सुविधा जल्द मिले इसे लेकर जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने दोनों एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: ऑक्सीजन से लैस ऑटो एंबुलेंस सेवा की शुरुआत, मारवाड़ी युवा मंच की पहल
जिला प्रशासन ने विधायक को बताई थी परेशानी
10 दिन पहले ही विधायक ने जिला प्रशासन के साथ कोरोना के रोकथाम को लेकर एक बैठक की थी, जिसमें जिला प्रशासन ने उन्हें फीडबैक दिया था कि प्रशासन के पास एंबुलेंस की कमी है. वहीं, विधायक ने तत्काल एंबुलेंस देने की घोषणा कर दी और उसे जिला प्रशासन के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया गया.