ETV Bharat / city

बाबूलाल मरांडी ने दुमका से की थी राजनीतिक जीवन की शुरुआत, आज फिर से बीजेपी में हो रहे शामिल - पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी

आज जेवीएम बीजेपी में विलय हो रहा है. जेवीएम के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक जीवन की शुरुआत दुमका से हुई. एक स्वयंसेवक के रूप में वे 1989 में दुमका आएं. उनकी सांगठनिक क्षमता और बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने 1991 के लोकसभा चुनाव में पहली बार झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के सामने प्रत्याशी बनाया. इस चुनाव में बाबूलाल मरांडी की हार हुई.

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 11:44 AM IST

दुमका: बाबूलाल मरांडी आज फिर से भाजपा में शामिल हो रहे हैं. झारखंड की राजनीति में इसे बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है. बाबूलाल राज्य की राजनीति के कद्दावर नेता रहे हैं. यह माना जा रहा है कि इस मिलन से भाजपा और बाबूलाल दोनों को फायदा होगा. भाजपा बाबूलाल मरांडी को शामिल कर मजबूत होगी. वहीं, बाबूलाल का भी भाजपा आना उनके खुद के लिए बेहतर साबित होगा. पूरी संभावना है कि वे झारखंड में भाजपा के विधायक दल के नेता बनाए जाएंगे.

दुमका से राजनीतिक जीवन की शुरुआत

बाबूलाल मरांडी गिरिडीह जिला के निवासी हैं. एक स्वयंसेवक के रूप में वे 1989 में दुमका आएं. उनकी सांगठनिक क्षमता और बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने 1991 के लोकसभा चुनाव में पहली बार झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के सामने प्रत्याशी बनाया. इस चुनाव में बाबूलाल मरांडी की हार हुई. इसके बाद वे भाजपा संगठन को लगातार मजबूत करते रहें. एक बार फिर 1996 लोकसभा चुनाव में दुमका से वे भाजपा प्रत्याशी बने, लेकिन इस बार फिर गुरुजी उनपर भारी पड़े.

1998 में दुमका सीट जीत पहली बार पहुंचे लोकसभा

संसदीय चुनाव में दो बार लगातार हार के बाद बाबूलाल मरांडी ने 1998 का लोकसभा चुनाव पूरी दमखम के साथ दुमका सीट से ही लड़ा. इस बार उन्होंने हेवीवेट माने जाने वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा के शिबू सोरेन को परास्त किया. 1999 के लोकसभा के मध्यावधि चुनाव में दुमका से बाबूलाल फिर से एक बार भाजपा के प्रत्याशी थे. इस बार झारखंड मुक्ति मोर्चा ने शिबू सोरेन की पत्नी रूपी सोरेन को चुनावी मैदान में उतारा था. बाबूलाल मरांडी ने रूपी सोरेन को परास्त किया. वे अटल बिहारी वाजपेयी के मंत्रिमंडल में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री बनाए गए.

झारखंड के पहले मुख्यमंत्री

15 नवंबर 2000 को अलग झारखंड राज्य की स्थापना के बाद बाबूलाल मरांडी को केंद्रीय नेतृत्व ने मुख्यमंत्री का दायित्व सौंपा. इसके बाद से उनकी एक नई पारी की शुरुआत हुई.

ये भी पढ़ें: चाईबासाः पोड़ाहाट जंगल में पुलिस ने ध्वस्त किए नक्सलियों के कैंप, 2 PLFI नक्सली गिरफ्तार

2006 में झाविमो का किया था गठन

बाबूलाल मरांडी 2006 में भाजपा से अलग होकर 2006 में झाविमो का गठन किया. दुमका से उनका लगाव कम नहीं हुआ. 2014 के चुनाव में वे झाविमो से दुमका लोकसभा चुनाव लड़े. हालांकि, वे इस चुनाव में हार गए. आज फिर से बाबूलाल भाजपा के होने जा रहे हैं.

दुमका: बाबूलाल मरांडी आज फिर से भाजपा में शामिल हो रहे हैं. झारखंड की राजनीति में इसे बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है. बाबूलाल राज्य की राजनीति के कद्दावर नेता रहे हैं. यह माना जा रहा है कि इस मिलन से भाजपा और बाबूलाल दोनों को फायदा होगा. भाजपा बाबूलाल मरांडी को शामिल कर मजबूत होगी. वहीं, बाबूलाल का भी भाजपा आना उनके खुद के लिए बेहतर साबित होगा. पूरी संभावना है कि वे झारखंड में भाजपा के विधायक दल के नेता बनाए जाएंगे.

दुमका से राजनीतिक जीवन की शुरुआत

बाबूलाल मरांडी गिरिडीह जिला के निवासी हैं. एक स्वयंसेवक के रूप में वे 1989 में दुमका आएं. उनकी सांगठनिक क्षमता और बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने 1991 के लोकसभा चुनाव में पहली बार झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के सामने प्रत्याशी बनाया. इस चुनाव में बाबूलाल मरांडी की हार हुई. इसके बाद वे भाजपा संगठन को लगातार मजबूत करते रहें. एक बार फिर 1996 लोकसभा चुनाव में दुमका से वे भाजपा प्रत्याशी बने, लेकिन इस बार फिर गुरुजी उनपर भारी पड़े.

1998 में दुमका सीट जीत पहली बार पहुंचे लोकसभा

संसदीय चुनाव में दो बार लगातार हार के बाद बाबूलाल मरांडी ने 1998 का लोकसभा चुनाव पूरी दमखम के साथ दुमका सीट से ही लड़ा. इस बार उन्होंने हेवीवेट माने जाने वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा के शिबू सोरेन को परास्त किया. 1999 के लोकसभा के मध्यावधि चुनाव में दुमका से बाबूलाल फिर से एक बार भाजपा के प्रत्याशी थे. इस बार झारखंड मुक्ति मोर्चा ने शिबू सोरेन की पत्नी रूपी सोरेन को चुनावी मैदान में उतारा था. बाबूलाल मरांडी ने रूपी सोरेन को परास्त किया. वे अटल बिहारी वाजपेयी के मंत्रिमंडल में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री बनाए गए.

झारखंड के पहले मुख्यमंत्री

15 नवंबर 2000 को अलग झारखंड राज्य की स्थापना के बाद बाबूलाल मरांडी को केंद्रीय नेतृत्व ने मुख्यमंत्री का दायित्व सौंपा. इसके बाद से उनकी एक नई पारी की शुरुआत हुई.

ये भी पढ़ें: चाईबासाः पोड़ाहाट जंगल में पुलिस ने ध्वस्त किए नक्सलियों के कैंप, 2 PLFI नक्सली गिरफ्तार

2006 में झाविमो का किया था गठन

बाबूलाल मरांडी 2006 में भाजपा से अलग होकर 2006 में झाविमो का गठन किया. दुमका से उनका लगाव कम नहीं हुआ. 2014 के चुनाव में वे झाविमो से दुमका लोकसभा चुनाव लड़े. हालांकि, वे इस चुनाव में हार गए. आज फिर से बाबूलाल भाजपा के होने जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.