दुमका: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने दुमका विधानसभा क्षेत्र के नकटी, दिग्घी, चांदो पानी गांवों में चुनावी सभा को संबोधित किया. बाबूलाल मरांडी ने लोगों से भाजपा प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर भी जमकर निशाना साधा.
बाबूलाल मरांडी ने क्या कहा मौजूदा झारखंड विधानसभा के भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झामुमो के लोग झूठ बोलते हैं, लोगों को ठगते हैं. ये परिवार की राजनीति करते हैं. जब हेमंत सोरेन ने दुमका विधानसभा सीट खाली की तो उन्होंने किसी और को उम्मीदवार नहीं बनाया बल्कि अपने छोटे भाई और शिबू सोरेन के बेटे बसंत सोरेन को उमीदवार बनाया. जो इस बात को दर्शाता है कि झामुमो परिवार की राजनीति करता है.
पूर्व सीएम ने कहा भाजपा ही दिलाएगी आपको अपना हकझारखंड के पूर्व सीएम ने लोगों से अपील किया कि आप भाजपा के पक्ष में वोट दें. क्योंकि भाजपा ही आपको अपना हक दिलाएगी. उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार है और मोदी सरकार ने जनता के विकास के लिए कई काम किए. उन्होंने कहा कि जब लॉकडाउन हुआ तो केंद्र सरकार ने लोगों के खाते में नकद रुपए भेजे, किसानों को भी राशि दी. इतना ही नहीं लोगों को अग्रिम अनाज दिया लेकिन हेमंत सरकार इस अनाज को सही ढंग से लोगों तक नहीं पहुंचाया.
ये भी पढ़ें- बेरमो उपचुनाव: विपक्ष कुछ भी हरकत कर ले सरकार को अपदस्थ नहीं कर सकते: हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन पर दुमका के विकास की अनदेखी का भी लगाया आरोप
हेमंत सोरेन ने कहा कि आज दुमका में सड़क, स्वास्थ्य सभी की स्थिति काफी दयनीय है. लेकिन हेमंत सरकार का ध्यान जनता के हितों पर नहीं बल्कि यहां के बालू, पत्थर और कोयला पर है, जिससे वह पैसे कमा सकते हैं.