ETV Bharat / city

दुमका में कृषि मंत्री ने किया नंदी बाबा की प्रतिमा का उद्घाटन, कहा- राज्य का विकास सरकार की प्राथमिकता

दुमका में कृषि मंत्री ने नंदी बाबा की प्रतिमा का उद्घाटन किया है (Agriculture minister inaugurated statue of nandi). इस दौरान उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के सभी पर्यटक स्थलों को जोड़ेंगे, ताकि पर्यटन के लिए पहुंचे लोग सभी जगहों पर आसानी से घूम सकें.

Nandi Baba in Dumka
दुमका कृषि मंत्री ने किया नंदी बाबा के प्रतिमा का उद्घाटन
author img

By

Published : Oct 5, 2022, 7:44 PM IST

दुमकाः कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने नंदी की प्रतिमा का उद्घाटन किया है (Agriculture minister inaugurated statue of nandi). उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र का विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है. हम इस क्षेत्र के सभी पर्यटक स्थलों को जोड़ेंगे, ताकि पर्यटन के लिए पहुंचे लोग सभी जगहों पर आसानी से घूम सकें. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार बढ़ने के साथ साथ आमदनी भी बढ़ेगी.

यह भी पढ़ेंः दुमका में दुर्गा पूजा की धूम, ढोल-ढाक की थाप पर झूमते हुए भक्तों ने किया मां का स्वागत


विजयादशमी के अवसर पर कृषि मंत्री ने बासुकिनाथ धाम में बाबा भोलेनाथ का दर्शन करने के साथ साथ पूजा अर्चना की. इसके बाद नंदी चौक पर नवनिर्मित नंदी प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नवनिर्मित नंदी बाबा की प्रतिमा का विधिवत उद्घाटन किया.

देखें वीडियो

मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि नंदी चौक पर वर्षो पहले स्थापित की गई नंदी बाबा की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई थी. इस क्षतिग्रस्त प्रतिमा को बदलकर संगमरमर की नई प्रतिमा स्थापित की गई है, जो काफी आकर्षक हैं. उनहोंने कहा कि नंदी बाबा की संगमरमर की प्रतिमा पूरे भारतवर्ष के दार्शनिक स्थलों में से एकमात्र बाबा बासुकिनाथ धाम में ही देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बासुकिनाथ मंदिर को विकास करने के लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं.

दुमकाः कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने नंदी की प्रतिमा का उद्घाटन किया है (Agriculture minister inaugurated statue of nandi). उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र का विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है. हम इस क्षेत्र के सभी पर्यटक स्थलों को जोड़ेंगे, ताकि पर्यटन के लिए पहुंचे लोग सभी जगहों पर आसानी से घूम सकें. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार बढ़ने के साथ साथ आमदनी भी बढ़ेगी.

यह भी पढ़ेंः दुमका में दुर्गा पूजा की धूम, ढोल-ढाक की थाप पर झूमते हुए भक्तों ने किया मां का स्वागत


विजयादशमी के अवसर पर कृषि मंत्री ने बासुकिनाथ धाम में बाबा भोलेनाथ का दर्शन करने के साथ साथ पूजा अर्चना की. इसके बाद नंदी चौक पर नवनिर्मित नंदी प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नवनिर्मित नंदी बाबा की प्रतिमा का विधिवत उद्घाटन किया.

देखें वीडियो

मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि नंदी चौक पर वर्षो पहले स्थापित की गई नंदी बाबा की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई थी. इस क्षतिग्रस्त प्रतिमा को बदलकर संगमरमर की नई प्रतिमा स्थापित की गई है, जो काफी आकर्षक हैं. उनहोंने कहा कि नंदी बाबा की संगमरमर की प्रतिमा पूरे भारतवर्ष के दार्शनिक स्थलों में से एकमात्र बाबा बासुकिनाथ धाम में ही देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बासुकिनाथ मंदिर को विकास करने के लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.