दुमका: झारखंड अधिविध परिषद(जैक) ने 24 जनवरी को आठवीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया है. दुमका स्थित जैक के क्षेत्रीय कार्यालय ने इस परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
ये भी देखें- अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने ऑटो को मारी भीषण टक्कर, 6 से ज्यादा यात्री घायल, 4 गंभीर
दुमका स्थित जैक के क्षेत्रीय कार्यालय के ओएसडी अश्वनी कुमार यादव ने बताया कि संथाल परगना के लगभग 85 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में भाग लेंगे. जिसमें दुमका जिले के 22377 परीक्षार्थी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि दुमका, देवघर, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ और जामताड़ा जिले के डीईओ और डीएसई को परीक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.