ETV Bharat / city

तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 6 वर्षीय बच्चे की मौत, सड़क जाम, मुआवजा मिलने पर हटा जाम

author img

By

Published : Apr 18, 2021, 9:36 AM IST

दुमका में एक 6 साल के बच्चे की तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं, अनियंत्रित कार एक घर में जा घुसी. इस घटना के बाद ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर अड़ गए और सड़क जाम कर दिया.

6-year-old child died after being hit by a high-speed car in dumka
दुमका सड़क दुर्घटना

दुमकाः जामा थाना क्षेत्र में पालोजोरी जाने वाले मुख्य मार्ग पर चिकनियां गांव के पास शनिवार रात तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 6 वर्षीय खगेश मंडल की मौत हो गयी. बच्चे के पिता बैजनाथ मंडल ने बताया कि घटना के तुरंत बाद बच्चे को जामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें-हत्याकांड का खुलासा: DJ पर डांस को लेकर हुआ था विवाद, पत्थर से कूचकर युवक को मार डाला

इधर, घटना के बाद से ही दुमका पालोजोरी मुख्य मार्ग को ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग और क्षतिग्रस्त घर की मरम्मती को लेकर घंटों सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही जामा अंचलाधिकारी आशीष कुमार मंडल घटना स्थल पहुंचे और बच्चे की मां को 10 हजार का मुआवजा देकर काफी मशक्कत के बाद जाम हटवाया.

परीक्षा देकर लौट रहे थे युवक

जानकारी के अनुसार दो युवक कार में सवार होकर बोशी से परीक्षा देकर पालोजोरी जा रहे थे. तेज रफ्तार के कारण बच्चा कार की चपेट में आ गया और कार अनियंत्रित होकर ब्रह्मदेव मंडल के घर में घुस गयी. घटना के समय घर में कोई नहीं था जिसके चलते किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ. इधर ग्रामीणों ने ड्राइवर को पीट पीट कर अधमरा कर दिया और सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है.

दुमकाः जामा थाना क्षेत्र में पालोजोरी जाने वाले मुख्य मार्ग पर चिकनियां गांव के पास शनिवार रात तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 6 वर्षीय खगेश मंडल की मौत हो गयी. बच्चे के पिता बैजनाथ मंडल ने बताया कि घटना के तुरंत बाद बच्चे को जामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें-हत्याकांड का खुलासा: DJ पर डांस को लेकर हुआ था विवाद, पत्थर से कूचकर युवक को मार डाला

इधर, घटना के बाद से ही दुमका पालोजोरी मुख्य मार्ग को ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग और क्षतिग्रस्त घर की मरम्मती को लेकर घंटों सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही जामा अंचलाधिकारी आशीष कुमार मंडल घटना स्थल पहुंचे और बच्चे की मां को 10 हजार का मुआवजा देकर काफी मशक्कत के बाद जाम हटवाया.

परीक्षा देकर लौट रहे थे युवक

जानकारी के अनुसार दो युवक कार में सवार होकर बोशी से परीक्षा देकर पालोजोरी जा रहे थे. तेज रफ्तार के कारण बच्चा कार की चपेट में आ गया और कार अनियंत्रित होकर ब्रह्मदेव मंडल के घर में घुस गयी. घटना के समय घर में कोई नहीं था जिसके चलते किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ. इधर ग्रामीणों ने ड्राइवर को पीट पीट कर अधमरा कर दिया और सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.